उत्तराखंड उधमसिंह नगरFiring in Pipliya village of Udham Singh Nagar Bazpur

उत्तराखंड: गांव में आधी रात को चली तड़ातड़ गोलियां, खूनी संघर्ष में 1 की मौत..3 लोग जख्मी

Udham Singh Nagar Bazpur के Pipliya village में Firing हुई। इस खूनी संघर्ष में 1 की मौत हो गई जबकि 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए

bazpur pipliya firing: Firing in Pipliya village of Udham Singh Nagar Bazpur
Image: Firing in Pipliya village of Udham Singh Nagar Bazpur (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: मैदानी जिले ऊधमसिंहनगर का बाजपुर क्षेत्र।

Firing in Pipliya village of Udham Singh Nagar Bazpur

आधी रात को यहां का पिपलिया गांव ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल गया। यहां बाजपुर ब्लॉक के कनिष्ठ उप प्रमुख तजिंदर सिंह जंटू और हल्द्वानी-बाजपुर बस यूनियन के अध्यक्ष नेत्रपाल शर्मा के गुट आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच करीब 50 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें एक आदमी की मौत हो गई और कनिष्ठ उप प्रमुख तजिंदर सिंह जंटू समेत एक ही पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। खूनी संघर्ष की वजह ठेके पर लिए गए स्टोन क्रशर के लेनदेन से जुड़ी बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने तजिंदर की तहरीर पर हत्या और शर्मा पक्ष की तहरीर पर डकैती की धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। इनमें एक पक्ष से एक और दूसरे पक्ष से चार लोग नामजद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार बीती रात करीब 12 बजे कनिष्ठ उप प्रमुख तजिंदर सिंह जंटू अपने दस-बारह अन्य साथियों को लेकर सुल्तानपुर पट्टी के गांव पिपलिया निवासी नेत्रपाल शर्मा के घर गए। वहां लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

जिस पर दोनों पक्षों के हथियार निकल आए। देखते ही देखते दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। गोली लगने से कनिष्ठ उपप्रमुख के साथ आए मिलक खानम (रामपुर) निवासी कुलवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तजिंदर सिंह, मोहित अग्रवाल, हरप्रीत सिंह घायल हो गए। गोली चलने की सूचना पर बाजपुर, केलाखेड़ा, सुल्तानपुरपट्टी आदि क्षेत्रों की पुलिस के साथ ही तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कनिष्ठ उपप्रमुख तजिंदर सिंह जंटू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो एक करोड़ 80 लाख रुपये के लेनदेन के लिए नेत्रपाल शर्मा के बुलावे पर उनके घर गए थे। जहां उन पर फायरिंग की गई। वहीं पिपिलया निवासी नेत्रपाल शर्मा ने दूसरे पक्ष के लोगों पर महिलाओं के साथ मारपीट कर घर में रखे जेवरात और सात लाख रुपये की नकदी लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके से 40 खोखे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि दर्पण शर्मा ने तजिंदर सिंह का स्टोन क्रशर ठेके पर लिया है। क्रशर के 1.80 करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।