उत्तराखंड देहरादूनBus hadsa in Mussoorie

मसूरी में सांसें थाम देने वाला हादसा, टक्कर खाकर खाई में लटकी बस..चमत्कार से बचे 30 छात्र

mussoorie में Bus hadsa , एक सड़क से दूसरे सड़क पर पलट गई स्कूल के बच्चों से भरी हुई बस, पांच छात्र समेत 2 शिक्षक घायल

mussoorie bus hadsa: Bus hadsa in Mussoorie
Image: Bus hadsa in Mussoorie (Source: Social Media)

देहरादून: मसूरी देहरादून मार्ग पर हाल ही में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया।

mussoorie bus hadsa

यहां पर प्राइवेट स्कूल के बच्चों से भरी हुई बस कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी। बस की चपेट में एक गाड़ी भी आ गई। बस में 30 छात्र समेत तीन शिक्षक, बस का ड्राइवर और कंडक्टर सवार थे। हादसे में 2 शिक्षक और 5 छात्र घायल हो गए हैं। खुशकिस्मती से किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है। हादसा बेहद गंभीर हो सकता था मगर गनीमत यह रही कि हादसे में 5 छात्रों और 2 शिक्षकों को बेहद मामूली चोट आई है। वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस ने सभी लोगों का बस से रेस्क्यू कर घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय ले पहुंचाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस के गिरने के बाद सभी लोग तुरंत ही बस के अंदर मौजूद बच्चों और शिक्षकों की मदद के लिए वहां पर पहुंचे। बस के शीशों को तोड़कर बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल मौके पर पहुंचे और सभी छात्रों एवं शिक्षकों का हालचाल जाना। एसडीएम ने बताया की घटना काफी बड़ी हो सकती थी मगर गनीमत रही कि बस एक सड़क से दूसरी सड़क के पैराफिट पर जाकर टकरा कर रुक गई। पूरी घटना में 7 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 5 छात्र और 2 शिक्षक हैं और उनका मसूरी के जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।