उत्तराखंड रुद्रप्रयागHelicopter service for Kedarnath know booking fare

केदारनाथ के लिए आज से शुरु हुई हेलीकॉप्टर सर्विस, 5 जून तक बुकिंग फुल..जानिए किराया

Kedarnath Helicopter service को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। जानिए Kedarnath Helicopter की Booking और fare details

kedarnath helicopter ticket fare all detail: Helicopter service for Kedarnath know booking fare
Image: Helicopter service for Kedarnath know booking fare (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।

Helicopter service for Kedarnath

शुक्रवार को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर जय केदार के जयकारों के बीच भगवान केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुल गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी पूजा अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही शुक्रवार से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा भी शुरू हो गई है। इससे पहले विमानन महानिदेशालय डीजीसीए की टीम ने सभी हेलीपैड का निरीक्षक किया। व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर हेली कंपनियों को उड़ान की अनुमित दे दी गई। हेली सेवा को लेकर श्रद्धालुओं का जबर्दस्त रेस्पांस देखने को मिल रहा है। 5 जून तक के लिए हेली टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है। अब तक 30267 टिकट ऑनलाइन बुक हुए हैं। बुधवार को डीजीसीए की टीम दिल्ली से गुप्तकाशी के नारायणकोटी पहुंची थी।

ये भी पढ़ें:

पहले दिन टीम ने पांच और गुरुवार को शेष चार हेली कंपनियों के हेलीपैड का निरीक्षण किया। शाम को सभी नौ हेली कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें कंपनियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। केदारनाथ के लिए फाटा, नारायणकोटी, सिरसी और सोनप्रयाग स्थित हेलीपैड से उड़ान भरी जाएगी। हेली सेवा को लेकर श्रद्धालुओं में किस कदर उत्साह है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ दो दिन में हेली सेवा के लिए सभी टिकट बुक हो गए। जीएमवीएन ने पहले चरण में 6 मई से 20 मई तक के लिए 15 हजार हेली टिकटों की बुकिंग की थी। दूसरे चरण में 20 मई से पांच जून तक के लिए हेली टिकट बुक किए गए। सभी टिकट दो दिन के भीतर बुक हो गए। हेली सेवा के सहायक नोडल अधिकारी केएस पंवार ने कहा कि सभी नौ हेली कंपनियां शुक्रवार से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू कर देंगी। कंपनियों का स्टाफ व हेलीकॉप्टर अपने-अपने हेलीपैड पर पहुंच चुके हैं।