उत्तरकाशी: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जोर शोर से चल रही है। चार धाम यात्रा के साथ उत्तरकाशी जिले से बुरी खबरें भी सामने आई है।
Char Dham Yatra 5 pilgrims died in Yamunotri
उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग पर बीते 3 दिन में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। ऐसे में इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि यहां कार्डिक एंबुलेंस लगाई जाए। सवाल ये है कि आखिर कार्डिक एंबुलेंस कहां है? अगर कार्डिक एंबुलेंस उत्तरकाशी को मिले, तो काफी सहूलियत होगी। दरअसल 2019 में उत्तरकाशी को कार्डिक एंबुलेंस दी गई थी और उस वक्त यह एंबुलेंस सीएचसी चिन्यालीसौड़ में तैनात रही। विडंबना देखिए..जिले में टेक्निकल स्टाफ नहीं था, तो एंबुलेंस का प्रयोग नहीं हो पाया। इसके बाद 2020 में कोरोना का वक्त कार्डिक एंबुलेंस को निदेशालय भेज दिया गया था। तब से ये एंबुलेंस दून मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रही है। सरकार का कहना है कि चार धाम यात्रा के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं लेकिन यमुनोत्री क्षेत्र से हर दिन श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आ रही है। बीते 3 दिन में यमुनोत्री मार्ग पर 5 श्रद्धालुओं की मौत चिंता का विषय है। सवाल यही है कि क्या सरकार कार्डिक एंबुलेंस को उत्तरकाशी भेजेगी? उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला का कहना है कि कार्ड एंबुलेंस को वापस मंगाए जाने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि एंबुलेंस जल्द ही उत्तरकाशी को मिल जाएगी।