उत्तराखंड चमोलीCar hadsa rishikesh badrinath highway 8 may 5 death

उत्तराखंड: 12 मई को थी बेटी की शादी, खाई में गिरी कार..दुल्हन समेत परिवार के 5 लोग खत्म

देवप्रयाग से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है..यहां थराली के एक ही गांव के परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

rishikesh badrinath highway car hadsa: Car hadsa rishikesh badrinath highway 8 may 5 death
Image: Car hadsa rishikesh badrinath highway 8 may 5 death (Source: Social Media)

चमोली: पर्वतीय इलाकों में खराब मौसम और रफ्तार का जुनून सड़क हादसों का सबब बन रहा है। आज एक बड़े सड़क हादसे की खबर से उत्तराखंड सन्न रह गया।

Car hadsa rishikesh badrinath highway 5 death

कार में सवार पिंकी की शादी 12 मई को होनी थी। उसी की शादी से जुड़ी खरीदारी के लिए परिवार के सभी लोग ऋषिकेश आए थे। रास्ते में ये हादसा हो गया। इसमें होने वाली दुल्हन पिंकी, त्रिलोक सिंह, प्रताप सिंह , भागीरथी देवी, विजय और मंजू की मौके पर मृत्यु हो गई। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग चमोली के निवासी हैं। हादसा रविवार को हुआ। पिंकी की शादी का सामान लेकर ये कार मेरठ से होते हुए चमोली के थराली जा रही। सुबह के वक्त तोताघाटी में दुर्घटनाग्रस्त होकर कार नदी में जा गिरी। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे, लेकिन दुर्भाग्य से किसी की भी जान नहीं बच सकी। हादसे में जान गंवाने वालों में पिंकी (25) वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह, प्रताप सिंह (40) पुत्र देव सिंह, भागीरथी देवी (36) पत्नी प्रताप सिंह, विजय (15) पुत्र प्रताप सिंह और मंजू (12) पुत्री प्रताप सिंह शामिल हैं। सभी लोग थराली, चमोली के रहने वाले हैं। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची है। शवों को निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार शादी के सामान की खरीददारी के लिए मेरठ गया हुआ था। वहां से थराली लौटते वक्त रविवार को सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर तोताघाटी से आगे सफेद पहाड़ में इगनिश कार दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पहाड़ी इलाकों में इन दिनों मौसम खराब है, इसलिए वाहन चलाते वक्त सतर्कता बरतें।