पिथौरागढ़: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Earthquake in Pithoragarh district
भूकंप के बाद घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। कोई क्षति नहीं हुई है। जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के साथ ही जिले में बुधवार सुबह करीब 10.4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है। डीडीहाट, मुनस्यारी और धारचूला में भी भूकंप महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप से क्षति की सूचना कहीं से प्राप्त नहीं हुई है। इस बीच वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने भूकंप को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के नीचे लगातार हलचल हो रही है, ऐसे में हमें भूकंप के झटकों के लिए तैयार रहना होगा। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार कहते हैं कि उत्तराखंड करीब 2400 किमी लंबी इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट पर स्थित है। इंडियन प्लेट हर साल यूरेशियन प्लेट के नीचे 40 से 50 मिलीमीटर तक धंस रही है। जिस वजह से धरती हिल रही है।