उत्तराखंड रुद्रप्रयागUttarakhand Char Dham Yatra Weather Report 11 May

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा वाले जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, अलर्ट पर SDRF

बुधवार को चारधाम यात्रा मार्ग पर कहीं-कहीं ओलावृष्टि और तेज बौछारें पड़ सकती हैं। यलो अलर्ट जारी..पढ़िए Uttarakhand Char Dham Yatra Weather Report 11 May

uttarakhand char dham weather report 11 may: Uttarakhand Char Dham Yatra Weather Report 11 May
Image: Uttarakhand Char Dham Yatra Weather Report 11 May (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: राज्य मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों समेत चारधाम यात्रा मार्ग पर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

Uttarakhand Char Dham Yatra Weather Report 11 May

प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को भी दिनभर बादल मंडराने के साथ ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट आई है। बुधवार को चारधाम यात्रा मार्ग पर कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। इस तरह आज भी मौसम बदला हुआ रहेगा। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। स्थानीय प्रशासन को सतर्क करने के साथ राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को भी अलर्ट किया गया है। ये तीनों पहाड़ी जिले चारधाम यात्रा का केंद्र हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

आज चारधाम यात्रा मार्ग पर ओलावृष्टि होने के साथ ही तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है। कई इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है। बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ाई हैं। सोमवार को तेज आंधी के चलते नैनबाग के इडवालस्यूं, लालूर, सिलवाड़ी पट्टी में बिजली चली गई। जिससे 40 गांव अंधेरे में डूबे रहे। यहां मंगलवार को भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई थी। जिस वजह से ग्रामीण परेशान रहे। मंगलवार को सुबह यहां पानी की आपूर्ति भी बाधित रही। लगातार जारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा भी जोखिमभरी बनी हुई है। मंगलवार को यात्रा मार्ग पर कई जगह मूसलाधार बारिश हुई। आज भी मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात सुचारू रखने के लिए प्रशासन स्तर पर अधीनस्थ विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।