उत्तराखंड चमोली92 thousand rupees stolen from pooja counter Badrinath temple

हे भगवान! बदरीनाथ धाम में घुस आए चोर, पूजा काउंटर से चुराए 92 हजार रुपये..ये तो हद हो गई

Badrinath temple से pooja counter से 92 thousand rupees चोरी की खबर सामने आ रही है। आप भी पढ़िए

badrinath 92 thousand theft: 92 thousand rupees stolen from pooja counter Badrinath temple
Image: 92 thousand rupees stolen from pooja counter Badrinath temple (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ी खबर है।

92 thousand rupees stolen in Badrinath temple

यहां बदरीनाथ मंदिर से पूजा काउंटर से 92 हजार रुपये चोरी की खबर सामने आ रही है। भगवान के मंदिर से 92 हजार रुपये की रकम उड़ा कर चोर रफूचक्कर हो गए। जब पूजा काउंटर पर तैनात कर्मचारी को चोरी का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना मंदिर समिति के अधिकारियों को दी। समिति द्वारा बदरीनाथ थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चोर की शिनाखत के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में चोर साफ नहीं दिख रहा है लेकिन मामले की जांच जारी है। बदरी केदार मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि मंदिर के सिंह द्वार के पास पूजा काउंटर में चोरी की सूचना उनके कर्मचारी द्वारा दी गयी। उन्होंने बताया कि चोरों ने 92 हजार रुपये चोरी किए हैं। चोरी की शिकायत बदरीनाथ थाने में कर दी गयी है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों को ढूंढने में लगी है। सवाल ये ही है कि क्या अब उत्तराखंड के धाम भई सुरक्षित नहीं रहे?