उत्तराखंड देहरादूनchain snatcher beaten in Dehradun Video goes viral

देहरादून में बीच सड़क पर हुई चेन स्नेचर की कुटाई, महिलाओं ने चप्पलों से पीटा..देखिए वीडियो

देहरादून में बुजुर्ग महिला की चेन स्नैच करने वाले युवक की लोगों ने की जमकर धुनाई, महिलाओं ने भी चप्पलों से कूटा देखिए वीडियो (वीडियो साभार-न्यूज हाईट)

dehradun chain snatcher beaten video: chain snatcher beaten in Dehradun Video goes viral
Image: chain snatcher beaten in Dehradun Video goes viral (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में इन दिनों तेजी से चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चोरों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि अब वह दिनदहाड़े चेन खींचकर भाग रहे हैं।

chain snatcher beaten in Dehradun Video

चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब उनको किसी का खौफ नहीं है और वह दिनदहाड़े सरेआम चेन स्नैचिंग घटना को अंजाम दे रहे हैं। मगर आज देहरादून के रायपुर क्षेत्र में चेन स्नैचर को चेन चुराना भारी पड़ गया। जी हां, दरअसल आज सुबह रायपुर के किद्दूवाला क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की चेन खींच कर भाग रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी और महिलाओं ने भी उसको चप्पलों से पीटा। इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल चोर बुजुर्ग महिला की चेन खींच कर भाग रहा था कि तभी महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी और आसपास के लोगों ने भागकर चोर को पकड़ लिया। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

पकड़ में आने के बाद लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की और महिलाओं ने भी चोरों को खूब जमकर चप्पलों से पीटा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को थाने ले गई। बता दें कि उत्तराखंड के मैदानी जिलों में चोरी-चक्कारी और डकैती की घटनाएं काफी अधिक बढ़ती जा रही हैं। यहां पर सख्त नियम और कानून नहीं होने की वजह से मैदानी जिलों में चोरों की हिम्मत बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार एवं उत्तराखंड पुलिस को ऐसी घटनाओं को कम करने के लिए सख्त नियम और कानून बनाने की जरूरत है।

सब्सक्राइब करें: