उत्तराखंड रुद्रप्रयागillegal tents in kedarnath

केदारनाथ धाम में किसकी शह पर लगे अवैध टेंट? किसने मचाई अंधेरगर्दी

प्रशासन ने 96 टेंट लगाने की अनुमति दी थी, लेकिन बेस कैंप में 300 से 400 टेंट लगे हुए हैं।

Kedarnath Illegal Tents: illegal tents in kedarnath
Image: illegal tents in kedarnath (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए उमड़ रहे यात्रियों की भीड़ के चलते व्यवस्थाएं कम पड़ने लगी हैं।

illegal tents in kedarnath

धाम में सीमित श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है, अन्य श्रद्धालु टेंट में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। प्रशासन ने यहां लॉटरी सिस्टम से टेंट और दुकानें आवंटित की थीं, लेकिन बेस कैंप में कई लोगों ने अवैध रूप से टेंट लगा दिए हैं। जिससे अन्य टेंट सेवा संचालकों में रोष है। टेंट संचालकों के मुताबिक कुछ समय पहले लॉटरी और टेंडर प्रक्रिया से 96 टेंट और 42 दुकानें आवंटित हुई थीं। इसके लिए चयनित स्थान केदारनाथ मंदिर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। बेस कैंप में लगे हर टेंट में कम से कम 12-15 लोगों की रात्रि विश्राम हेतु व्यवस्था होनी थी। लेकिन देखने में आया है कि यहां प्रशासन द्वारा चुने गए लोगों के अलावा कई लोगों ने अवैध रूप से टेंट लगाए हैं। प्रशासन ने 96 टेंट आवंटित किए थे, लेकिन यहां पर 300 से 400 टेंट स्थापित किए गए हैं। हाल ये है कि चयनित टेंट संचालकों के टेंट तक पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं बचा है। रात के वक्त लोग आते हैं तो बेतरतीब तरीके से लगे अवैध टेंट की रस्सियों से उलझकर गिर जाते हैं। टिन शेड में भी मनमाने तरीके से कब्जा किया गया है। कई बार शिकायत करने पर भी प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा। टेंट संचालकों ने प्रशासन से अवैध रूप से टेंट लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, ताकि इनकी मनमानी पर रोक लगाई जा सके।