उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand petrol and diesel rate 13 may

देहरादून में 103 रुपये लीटर मिल रहा है पेट्रोल, 8 जिलों में 100 के पार है रेट..देखिए लिस्ट

तेल कंपनियों की तरफ से आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। पढ़िए उत्तराखंड पेट्रोल-डीजल रेट 13 मई

uttarakhand petrol and diesel rate 13 may: uttarakhand petrol and diesel rate 13 may
Image: uttarakhand petrol and diesel rate 13 may (Source: Social Media)

देहरादून: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान लोगों को पिछले एक महीने से थोड़ी राहत मिली हुई है। कुछ समय पहले तक पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन बढ़ रहे थे। सुबह उठो तो पहली खबर यही होती थी कि आज पेट्रोल-डीजल फिर महंगा हो गया, लेकिन पिछले एक महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। तेल कंपनियों की तरफ से आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

dehradun petrol and diesel rate 13 may

बात करें राजधानी देहरादून की तो यहां पेट्रोल 103 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर (इंडियन ऑयल) मिल रहा है। जबकि डीजल की कीमत 97 रुपये 34 पैसे (इंडियन ऑयल) प्रति लीटर है। 21 मार्च से अब तक पेट्रोल के दाम 9 रुपये 37 पैसे बढ़े हैं। 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 7 पैसा प्रति लीटर थी। 13 मई को यह 103 रुपये 74 पैसे पर स्थिर है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर सुबह छह बजे बदलाव होता है। ग्राहक दिए गए लिंक https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx पर जाकर पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल-डीजल के रेट के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। आईओसीएल की वेबसाइट से शहर का कोड लेकर 9224992249 नंबर पर कोड भेजने के बाद आप एसएमएस के जरिए तेल की कीमतें जान सकते हैं। आगे जानिए बाकी जिलों की कीमतें

ये भी पढ़ें:

uttarakhand petrol and diesel rate 13 may

देहरादून में पेट्रोल-103.73, डीजल- 97.34
चमोली में पेट्रोल- 106.50, डीजल- 99.96
नैनीताल में पेट्रोल- 102.93, डीजल- 96.62
चंपावत में पेट्रोल- 104.71, डीजल- 98.32
अल्मोड़ा में पेट्रोल- 103.99, डीजल- 97.56
पिथौरागढ़ में पेट्रोल- 105.81, डीजल- 99.24
बागेश्वर में पेट्रोल- 104.45, डीजल- 98.06
ऊधमसिंहनगर में पेट्रोल- 103.31, डीजल- 97.00