उत्तराखंड टिहरी गढ़वालVillager trapped in swamp of Tehri lake in Chinyalisaur

अभी अभी: टिहरी झील के दलदल में फंसा ग्रामीण, सारी कोशिशें फेल..अब हेलीकॉप्टर का सहारा

चिन्यालीसौड़ में टिहरी झील के रेतीले दलदल में एक ग्रामीण के फंसने की खबर है। अब हेलीकॉप्टर से मदद ली जा सकती है।

Villager trapped tehri lake: Villager trapped in swamp of Tehri lake in Chinyalisaur
Image: Villager trapped in swamp of Tehri lake in Chinyalisaur (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Villager trapped in swamp of Tehri lake

टिहरी झील के रेतीले दलदल में एक ग्रामीण के फंसने की खबर है। बताया गया है कि वो अभी तक वही फंसा हुआ है और उसे बचाने की कोशिशें जारी है। खबर है कि अब हेलीकॉप्टर की मदद चाहिए ग्रामीण को दलदल से बाहर निकाला जा सकता है। चिन्यालीसौड़ के पास आज मणि गांव का एक ग्रामीण टिहरी झील के रेतीले दलदल की चपेट में आ गया। इसके बाद उसमें फंसता ही चला गया। काफी कोशिशों के बाद भी वह बाहर नहीं निकल पा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है लेकिन दलदल ऐसा है कि वहां जाने की कोई हिम्मत नहीं कर रहा। रस्सी के सहारे ग्रामीण को निकालना संभव नहीं हो पा रहा है। मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हुए हैं और सभी लोग मुश्किल में घिरे ग्रामीण को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुकी है और वहां से परमिशन मिलते ही हेलीकॉप्टर से दलदल में फंसे ग्रामीण का रेस्क्यू होगा। फिलहाल सभी लोग ग्रामीण के सुरक्षित निकलने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।