उत्तराखंड रुद्रप्रयागGaurikund-Kedarnath walkway broken

अभी अभी: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग टूटा, रोके गए 10 हजार यात्री

बारिश की वजह से आज गौरीकुंड पैदल मार्ग टूट गया है। ऐसे में अलग अलग जगहों पर केदारनाथ जा रहे करीब 10 हजार तीर्थ यात्रियों को रोक दिया गया है।

Kedarnath walkway broken: Gaurikund-Kedarnath walkway broken
Image: Gaurikund-Kedarnath walkway broken (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर आ रही है कि गौरीकुंड पैदल मार्ग टूट गया है।

Gaurikund-Kedarnath walkway broken

इस वजह से विभिन्‍न पड़ावों पर केदारनाथ जा रहे दस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को बारिश के कारण हाईवे पर यात्रियों को रोका गया था। बारिश की वजह से आज गौरीकुंड पैदल मार्ग टूट गया है। ऐसे में अलग अलग जगहों पर केदारनाथ जा रहे करीब 10 हजार तीर्थ यात्रियों को रोक दिया गया है। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही मार्ग की मरम्मत कर ली जाएगी, लेकिन करीब तीन घंटे बाद भी मार्ग सुचारू नहीं हो सका है. आपको बता दें कि बीते दिन केदारनाथ में भी जमकर बारिश हुई है। आगे भी मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।