उत्तराखंड टिहरी गढ़वालMany boats damaged due to storm in Tehri Lake

टिहरी झील में आया भयानक तूफान, आपस में टकराई कई बोट..कई बोट पानी में डूबी

भयानक आंधी-तूफान के चलते झील में खड़ी कई नावें पानी में डूब गईं। इतना ही नहीं कई नावों के आंधी-तूफान के दौरान आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है।

tehri lake storm: Many boats damaged due to storm in Tehri Lake
Image: Many boats damaged due to storm in Tehri Lake (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ा हुआ है।

storm in Tehri Lake

सोमवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन इस दौरान तेज आंधी-तूफान का कहर भी देखने को मिला। कई जिलों से तूफान के चलते हुई तबाही की तस्वीरें आई हैं। एक तस्वीर नई टिहरी से भी आई है, जहां भयानक आंधी-तूफान के चलते झील में खड़ी कई नावें पानी में डूब गईं। इतना ही नहीं कई नावों के आंधी-तूफान के दौरान आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है। सोमवार को दोपहर तक टिहरी में मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बीतते-बीतते मौसम खराब होने लगा। इस दौरान तेज बारिश के साथ भयानक तूफान भी आया। तूफान के कारण नावें आपस में टकराई। जिससे कई नावों के इंजन को भी नुकसान पहुंचा है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

हालांकि किसी भी पर्यटक एवं नाव संचालक के जान-माल के नुकसान की सूचना अभी नहीं मिली है। घटना की सूचना मिलने पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। बता दें कि टिहरी झील में तेज आंधी से नावों के क्षतिग्रस्त होने की घटना लगातार तीसरी बार हुई है। टिहरी के अलावा राज्य के दूसरे हिस्सों से भी तबाही की तस्वीरें आई हैं। देहरादून में करीब एक घंटे तक 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली आंधी कई दुकानों के टिन शेड और होर्डिंग उड़ा ले गई। कुठाल गेट के पास पेड़ गिरने से पांच श्रमिक दब गए। उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक श्रमिक की हालत गंभीर बनी हुई है। आज भी प्रदेश के पांच जिलों रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कई जगहों पर गर्जन के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।