उत्तराखंड उत्तरकाशीSo far 40 pilgrims died in Uttarakhand Char Dham Yatra

उत्तराखंड चार धाम यात्रा में अब तक 40 श्रद्धालुओं की मौत, बुजुर्गों को सावधान रहने की जरूरत

उत्तराखंड चार धाम यात्रा में बीते दिन यहां तीन और श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जिसके बाद यह आंकड़ा 40 पहुंच गया है।

uttarakhand char dham yatra 2022 death toll: So far 40 pilgrims died in Uttarakhand Char Dham Yatra
Image: So far 40 pilgrims died in Uttarakhand Char Dham Yatra (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा शुरू होते ही वहां से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं।

40 pilgrims died in Uttarakhand Char Dham Yatra 2022

यात्रा शुरू होते ही लगातार वहां श्रद्धालुओं की मौत हो रही है। बीते दिन यहां तीन और श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जिसके बाद यह आंकड़ा 40 पहुंच गया है। बीते सोमवार को केदारनाथ धाम में दो जबकि बदरीनाथ में एक श्रद्धालु की मौत हुई। यात्रा शुरू होने के बाद से चारों धामों में मरने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 40 पहुंचा गया है। तीन श्रद्धालुओं की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। इसमें केदारनाथ धाम में दो और बदरीनाथ धाम में एक श्रद्धालु की हृदयगति रुकने से मौत हुई। इसके साथ ही अब तक चार धाम यात्रा में मरने वालों की संख्या 40 पहुंच गई है।रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवाल ने बताया कि बीती रविवार को 55 वर्षीय टीएम कृष्णास्वामी निवासी बेंगलुरु कर्नाटक की रविवार को तबीयत खराब हो गई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

टीएम कृष्णास्वामी को आनन-फानन में केदारनाथ अस्तपाल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं बीते सोमवार को 64 वर्षीय विमला बेन निवासी कच्छ गुजरात की भी केदारनाथ धाम को जाते हुए अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। केदारनाथ धाम में मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है। तो वहीं बदरीनाथ धाम में मरने वालों का आंकड़ा आठ पहुंच गया है। चमोली के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि बदरीनाथ धाम में 56 वर्षीय मुंबई निवासी पारस पटेल की सोमवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जिसके बाद बदरीनाथ धाम में मरने वालों का आंकड़ा आठ हो गया है। गंगोत्री धाम में 4 और यमुनोत्री धाम में कुल 13 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है।