उत्तराखंड रुद्रप्रयागUttarakhand Weather News 18 May

उत्तराखंड के 5 जिलों में आज से 20 मई तक होगी मूसलाधार बारिश..बिजली गिरने की भी चेतावनी

चारधाम यात्रा जिलों में 20 मई तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने केदारनाथ की यात्रा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पढ़िए Uttarakhand Weather News 18 May

Uttarakhand Weather News 11 may: Uttarakhand Weather News 18 May
Image: Uttarakhand Weather News 18 May (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: चारधाम में यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही व्यवस्थाएं दम तोड़ने लगी हैं, उस पर मौसम भी खराब बना हुआ है। जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी हैं।

Uttarakhand Weather News 18 May

चारधाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन की वजह से सड़कें ब्लॉक हैं। अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो पहले मौसम के बारे में जानकारी जुटा लें। ऐसा करने से आप रास्ते में होने वाली परेशानी से बच सकते हैं। खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने केदारनाथ की यात्रा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 18 मई से 20 मई तक रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में मौसम खराब रहेगा। आकाशीय बिजली और हवा के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली चारधाम यात्रा के केंद्र हैं, ऐसे में यात्रा के दौरान यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

रुद्रप्रयाग के जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को लेकर सतर्कता बढ़ाई जा रही है। जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को लेकर अलर्ट जारी किया है। धाम समेत अन्य पर्यटक स्थल पर पहुंचे श्रद्धालुओं से बारिश होने की स्थिति में सुरक्षित पड़ावों पर शरण लेने की अपील की गई है। यात्रा से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ, एसटीआरएफ और पुलिस बल अलर्ट पर हैं। उन्होंने बताया कि अगर बारिश या अन्य कारणों से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे बाधित होता है, तो यात्रा का संचालन योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather News पढ़ते रहिए।