उत्तराखंड नैनीतालCracks occurred near band stand in Nainital

नैनीताल पर मंडराया खतरा..ऐतिहासिक बैंड स्टैंड के पास पड़ी दरारें, कभी भी हो सकता है हादसा

नैनीताल के ऐतिहासिक बैंड स्टैंड के पास फिर पड़ने लगी हैं दरारें, जान पर बना खतरा, फड़-खोखों को हटाया-

nainital band stand cracks: Cracks occurred near band stand in Nainital
Image: Cracks occurred near band stand in Nainital (Source: Social Media)

नैनीताल: नैनीताल के ऐतिहासिक बैंड स्टैंड के पास कुछ दिनों से एक बात फिर से दरार पड़नी शुरू हो गई हैं।

Cracks occurred near band stand Nainital

जिस कारण यह हिस्सा खतरे की जद में आ गया है। और यहां पर कभी भी रेलिंग गिर सकती है। इस क्षेत्र में आधा दर्जन खोखा फड़ लगते हैं। जिन्हे सुरक्षा कारणों से हटा दिया गया है। दरअसल यहां की सुरक्षा दीवार व कमजोर जमीन की ठीक से मरम्मत नहीं होने के कारण धंसाव का सिलसिला चला आ रहा है। तीन दिन पहले तल्लीताल दर्शन पार्क झील की सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने के बाद अब मल्लीताल स्थित ऐतिहासिक बैंड स्टैंड के समीप जमीन का धंसना शुरू हो गया है। एक हिस्से में दरार पड़नी शुरू हो गई है। सुरक्षा दीवार के ऊपर रेलिंग भी धंसने लगी है। क्षेत्र के एक हिस्से में दरार आने से खतरा बढ़ गया है। जिस कारण इस क्षेत्र से फड़ खोखों को हटवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:

बता दें कि बैंड स्टैंड के समीप झील किनारे की रेलिंग धंसने, सुरक्षा दीवार के ध्वस्त होने का यह सिलसिला पिछले कई सालों से चला आ रहा है। सुरक्षा दीवार व कमजोर जमीन की ठीक से मरम्मत नहीं होने की वजह से इस हिस्से में धंसाव का सिलसिला चला आ रहा है। बैंड स्टैंड के समीप की रेलिंग कई बार धंस गई है। कई बार विभाग द्वारा मरम्मत की जा चुकी है और कुछ समय बाद फिर से धंसाव शुरू हो जाता है। कुछ दिनों से इस हिस्से में फिर से दरार पड़नी शुरू हो गई है जिस कारण इस हिस्से में खतरा बढ़ गया है और कभी भी रेलिंग गिर सकती है। इस क्षेत्र में आधा दर्जन खोखा फड़ लगते हैं। जिन्हे सुरक्षा कारणों से हटा दिया गया है। पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू ने जिला प्रशासन से झील की सुरक्षा दीवार के साथ ही माल रोड पर जगह जगह टूटी रैलिंग ठीक कराने की मांग की है।