उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालLeopard attacked Sushma Devi of Pauri Garhwal Pabo Block

गढ़वाल से दुखद खबर: काफल लेने जंगल गई महिला को गुलदार ने मार डाला, गांव में दहशत

गुलदार के हमले की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सुषमा देवी की सांसें थम गई थीं। घटना के बाद गांव में दहशत है।

pauri pabo block sushma devi leopard: Leopard attacked Sushma Devi of Pauri Garhwal Pabo Block
Image: Leopard attacked Sushma Devi of Pauri Garhwal Pabo Block (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में मुट्ठीभर काफल की कीमत महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

Leopard attacked Sushma Devi of Pabo Block

काफल तोड़ने के लिए जंगल गई महिला को गुलदार ने मार डाला। घटना के बाद इलाके में दहशत है। लोगों को घर से बाहर निकलते हुए डर लगने लगा है। मामला पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक का है। यहां सपलोड़ी गांव में गुलदार ने एक महिला को मार डाला। मरने वाली महिला की शिनाख्त 45 वर्षीय सुषमा देवी के रूप में हुई। सुषमा देवी गांव की ही एक अन्य महिला गुड्डी देवी के साथ काफल लेने के लिए जंगल गई हुई थी। घर लौटते समय शाम करीब छह बजे घात लगाए गुलदार ने सुषमा देवी पर हमला कर दिया। सुषमा देवी जान बचाने के लिए गुलदार से जूझने लगी। इस बीच दूसरी महिला गुड्डी देवी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली और गांव पहुंच कर ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद ग्रामीण जंगल की तरफ भागे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक सुषमा देवी की सांसें थम गई थीं। बाद में राजस्व पुलिस और वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। गुलदार के हमले की घटना से गांव के लोग डरे हुए हैं। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की मांग की। बताया जा रहा है कि वन विभाग ने इसके लिए शिकारी से संपर्क भी साधा है। गांव वालों को अंधेरे में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।