उत्तराखंड ऋषिकेशrussian girl video viral in uttarakhand

उत्तराखंड आकर रशियन बच्ची बोली- गंगा मंदिर है, मंदिर को कोई गंदा करता है? देखिए वीडियो

लोगों को ज्ञान देने से ज्यादा जरूरी है कि हम अपने पहाड़ को साफ रखने के लिए खुद पहल करें। देखिए ये प्यारा सा वीडियो - वीडियो साभार weuttarakhand

rishikesh russian girl video ganga : russian girl video viral in uttarakhand
Image: russian girl video viral in uttarakhand (Source: Social Media)

ऋषिकेश: देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है। गली-मोहल्लों की साफ-सफाई पर लोग फिर भी ध्यान दे रहे हैं, लेकिन पहाड़ के पर्यटक स्थलों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा। पहाड़ की शांत वादियां, नदियों के खूबसूरत किनारे अब प्लास्टिक और कचरे से पटने लगे हैं। लोग यहां फैली गंदगी को देखकर नाक तो सिकोड़ते हैं, लेकिन इस गंदगी को साफ करने की जहमत कोई नहीं उठाता। इसलिए लोगों को ज्ञान देने से ज्यादा जरूरी है कि हम अपने पहाड़ को साफ रखने के लिए खुद पहल करें।

russian girl video viral in uttarakhand

आज हम आपको एक वीडियो भी दिखाएंगे। इसमें जगह-जगह गंदगी फैलाने वाले लोगों से एक रशियन बच्ची ने मासूम सा सवाल पूछा है। रूस की रहने वाली ये बच्ची बेहद प्यारी हिंदी बोल रही है और। सात साल की ये बच्ची वीडियो में कहती दिख रही है ‘ये गंगा जो है, वो सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि हमारी मां है, एक मंदिर के जैसी है, तो आप लोग मंदिर में कचरा तो नहीं फेंकते ना, तो फिर आप गंगा में क्यों फेंकते हो कचरा, ये बताओ’। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

इस छोटी सी बच्ची ने वो गंभीर सवाल उठाया है, जिसे हम में से ज्यादातर लोग इग्नोर कर देते हैं। पहाड़ की खूबसूरती को प्लास्टिक की नजर लग गई है, और ये परेशानी समाज के साथ-साथ लोगों की मानसिकता की भी है। जैसे-जैसे पर्यटकों की आमद बढ़ रही है, यहां हर जगह गंदगी के ढेर नजर आने लगे हैं। लोग नदी किनारे बैठकर दारू पार्टी करते हैं, लेकिन दारू की बोतलें और दूसरा कचरा यहीं छोड़ जाते हैं। हालांकि उत्तराखंड में कई संस्थाएं और स्वयंसेवी पहाड़ों-नदियों को साफ करने के लिए अभियान भी चला रहे हैं, लेकिन मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। अगर आपके आस-पास भी कोई नदी-पहाड़ की स्वच्छता जैसे कामों में जुटा है, तो राज्य समीक्षा को बताएं। हम ऐसी प्रेरणादायी कहानियों को मंच देंगे, ताकि दूसरे लोग भी मोटिवेट हो सकें। देखिए वीडियो (वीडियो साभार weuttarakhand )