उत्तराखंड देहरादूनTrain running from Dehradun canceled on May 20

देहरादून से चलने वाली 4 ट्रेनों का संचालन 20 मई को रद्द, वजह जान लीजिए

हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर काम होना है। जिससे दून से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।

dehradun 20 may train cancel: Train running from Dehradun canceled on May 20
Image: Train running from Dehradun canceled on May 20 (Source: Social Media)

देहरादून: रेल यात्री कृपया ध्यान दें। जो यात्री लिंक एक्सप्रेस से सफर करने वाले हैं, उन्हें आज परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर काम होना है।

Train running from Dehradun canceled on May 20

जिसके लिए यहां पर ब्लॉक लिया गया है। निर्माण कार्य के चलते गुरुवार से कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी। कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी तो वहीं कुछ का संचालन रद्द किया गया है। रेलवे ब्लॉक के चलते 19 मई को देहरादून से जाने वाली लिंक एक्सप्रेस अपराह्न तीन बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। ट्रेन की रवानगी में ढाई घंटे की देरी होगी। रेलवे ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें 20 मई को रद्द रहेंगी। इनमें देहरादून-काठगोदाम, देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-सहारनपुर और सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। 20 मई को इन ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। देहरादून से हर दिन हजारों यात्री इन ट्रेन सेवाओं के जरिए आवाजाही करते हैं, लेकिन ट्रेन न चलने से उन्हें दूसरे साधन तलाशने पड़ेंगे। देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर काम होना है, जिससे दून से चलने वाली कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्स्प्रेस भी हरिद्वार तक आएगी और वहीं से रवाना हो जाएगी। इस तरह जिन लोगों को शताब्दी एक्सप्रेस से सफर करना है, वो देहरादून से इस ट्रेन सेवा का लाभ नहीं उठा सकेंगे। उन्हें हरिद्वार से ट्रेन पकड़नी पड़ेगी।