उत्तराखंड देहरादूनSummer vacation in Uttarakhand from June 1 to July 6

उत्तराखंड में 1 जून से 6 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी, जारी हुए आदेश

उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूल 1 जून से 6 जुलाई तक बंद रहेंगे। प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में 1 जून से 6 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।

uttarakhand summer vacation: Summer vacation in Uttarakhand from June 1 to July 6
Image: Summer vacation in Uttarakhand from June 1 to July 6 (Source: Social Media)

देहरादून: भीषण गर्मी के बीच स्कूल के बच्चों के लिए एक राहत की खबर आई है।

Summer vacation in Uttarakhand from June 1 to July 6

उत्तराखंड के प्राथमिक और माध्यमिक सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूल 1 जून से 6 जुलाई तक बंद रहेंगे। प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में 1 जून से 6 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए यह आदेश जारी किये हैं। प्रदेश में शिक्षा सत्र 2022-23 में सभी प्राइमरी एवं सेकेंडरी स्कूलों में 1 जून से 6 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। हर साल गर्मियों की छुट्टियां अमूमन मई से पड़ती हैं और एक जुलाई को स्कूल खुलते हैं, लेकिन इस बार अवकाश एक जून से घोषित किया गया है। हालांकि इसके पीछे कारण स्पष्ट करते हुए आदेश में कहा गया है कि सभी विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के तहत 31 मई को कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं की ओर से तंबाकू निषेध संबंधी शपथ ली जानी है। इसलिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून से छह जुलाई तक रहेगा।