उत्तराखंड देहरादूनtwin brothers scorched in current in Dehradun Baniyawala

देहरादून से दुखद खबर: हाईटेंशन तार में बुरी तरह झुलसे दो जुड़वा भाई, कल है दोनों का बर्थ-डे

बनियावाला के रहने वाले जुड़वा भाई अपने छत पर नहा रहे थे। इस दौरान दोनों बगल से गुजरने वाली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए।

dehradun baniyawala twin brother current: twin brothers scorched in current in Dehradun Baniyawala
Image: twin brothers scorched in current in Dehradun Baniyawala (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून से एक दुखद हादसे की खबर आ रही है। बसंत विहार इलाके में दो सगे भाई हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गए।

twin brothers scorched in current in Dehradun Baniyawala

बताया जा रहा है कि बनियावाला के रहने वाले जुड़वा भाई अपने छत पर नहा रहे थे। इस दौरान दोनों बगल से गुजरने वाली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। आनन फानन में दोनों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद से परिवार के लोग सकते में हैं। घटना बनियावाला की है। यहां रहने वाले 7 साल के गोलू और सुमित छत पर नहा रहे थे। उसी दौरान दौनों पास से गई 135 केवी की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। जिसमें दोनों बुरी तरह से झुलस गए। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि कल बच्चों का जन्मदिन है। घर में जन्मदिन की तैयारियां चल रही थी। इस बीच ये हादसा हो गया। एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। कोरोनेशन अस्पताल में डॉक्टर बच्चों की जिंदगी बचाने में जुटे हैं। हादसे के बाद से परिवार सकते में है। अपने बच्चों को इस हाल में देख मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।