उत्तराखंड चम्पावतNaresh Bhatt of Champawat won Rs 18 lakh in IPL Dream11

उत्तराखंड: 18 साल के नरेश भट्ट ने IPL ड्रीम-11 में जीते 18 लाख, अब सच होगा अपने घर का सपना

चंपावत जिले में अमोड़ी डिग्री कॉलेज में बीए के छात्र नरेश चंद्र भट्ट की किस्मत चमकी। आईपीएल-15 में जीत लिए 18 लाख रुपए

champawat naresh chandra bhatt 18 lakh ipl: Naresh Bhatt of Champawat won Rs 18 lakh in IPL Dream11
Image: Naresh Bhatt of Champawat won Rs 18 lakh in IPL Dream11 (Source: Social Media)

चम्पावत: इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए देशी-विदेशी खिलाड़ियों को विश्व पटल पर अपना नाम रोशन करने का मौका मिलता है।

Champawat Naresh Bhatt won Rs 18 lakh in IPL Dream11

साथ ही टी20 लीग के जरिए खिलाड़ियों पर धनवर्षा भी होती है। केवल यही नहीं आईपीएल के जरिए आमलोग भी लखपति और करोड़पति बन रहे हैं। चंपावत जिले के कोट अमोड़ी गांव के महज 18 वर्ष के नरेश चंद्र भट्ट की किस्मत भी चमक गई है। आईपीएल देखने के शौकीन नरेश भट्ट ड्रीम11 पर भी शुरुआत से ही टीम बना रहे हैं। रविवार को उन्होंने ड्रीम-11 में 33 रुपये लगाकर टीम बनाई। और पंजाब और हैदराबाद के मुकाबले में उन्हें पहला स्थान मिला। जिसके बाद 18 लाख रुपए के विजेता नरेश बन गए हैं। ड्रीम 11 टीम पर 18 लाख रुपए जीतने के बाद उनके परिवार में भी हर्षोल्लास का माहौल छा गया है। जानकारी के अनुसार कोट अमोड़ी गांव के 18 वर्षीय नरेश के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वे 18 लाख रुपए से घर बनवाने का सपना पूरा करेंगे। नरेश के पिता मजदूरी करते हैं। नरेश के पिता जी घर बना रहे थे लेकिन रुपए पूरे नहीं होने की वजह से उनका काम अधूरा रह गया। नरेश ने कहा कि इन रुपयों से वह अपने मकान का जो काम रह गया है उसे पूरा कराएंगे। बता दें कि आईपीएल-15 में 10 टीमें भाग ले रही हैं। अंतिम चार में गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और बेंगलुरू हैं।