उत्तराखंड हल्द्वानीFormer Minister of State Hem Rajendra Bahuguna shot himself

उत्तराखंड: पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, बहू ने लगाए थे गंभीर आरोप

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेम राजेंद्र बहुगुणा ने टैंक पर चढ़कर गोली मारकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम, आधे घंटे तक पुलिस नीचे उतरने के लिए मनाती रही

Hem Rajendra Bahuguna suicide: Former Minister of State Hem Rajendra Bahuguna shot himself
Image: Former Minister of State Hem Rajendra Bahuguna shot himself (Source: Social Media)

हल्द्वानी: पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और वर्तमान में रोडवेज कर्मचारी नेता ने घर के पास बने ओवरहेड टैंक पर चढ़कर पुलिस की मौजूदगी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Former minister of state Hem Rajendra Bahuguna suicide

आत्महत्या की वजह उनके परिवार वालों का उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाना भी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार हेम राजेंद्र बहुगुणा पारिवारिक विवाद में बहू के द्वारा उन पर लगाए गए गंभीर आरोपों से आहत थे। परिजनों ने भी उनके खिलाफ गंभीर आरोप में दर्ज मुकदमे को गलत बताया है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र स्थित भगत कॉलोनी निवासी पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व रोडवेज में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात हेम राजेंद्र बहुगुणा बुधवार दोपहर करीब एक बजे घर से कुछ दूरी पर बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। वे टैंक के ऊपर पिस्तौल लेकर चढ़ गए और उन्होंने खुद की कनपट्टी पर रख दी।काफी देर तक लोग और पुलिसकर्मी वहां से उतरने को मनाते रहे लेकिन वे नहीं माने और कूदने की बात कहने लगे। इसी दौरान सूचना पर पहुंचे बनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी ने काफी देर तक उन्हें समझाने की कोशिश की और बातचीत करने के लिए नीचे बुलाया मगर उन्होंने नीचे उतरने के लिए मना किया। एसओ बनभूलपुरा के मुताबिक उसी दौरान बहुगुणा ने खुद को गोली मार ली। पुलिस उन्हें घायल अवस्था में एसटीएस लेकर पहुंची। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

बता दें कि वे पारिवारिक कलेश से परेशान थे। 31 अक्तूबर को वह रिटायर होने वाले थे। घर में वह अपने बेटे, पत्नी और बहू के साथ रहते थे। रोडवेज कर्मचारी होने के साथ-साथ एचआर बहुगुणा बड़े व्यवसायी भी थे। शहर में उनका एकबड़ा बार और रेस्टोरेंट है। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें परिवार के अंदर कई दिनों से लड़ाई झगड़े चलने की वजह से वे परेशान थे। दो दिन पहले ही उनकी बहू ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में बहू द्वारा लगाए गए आरोपों के चलते वह आहत थे।जानकारी के मुताबिक, एचआर बहुगुणा ने खुद को गोली मारने से कुछ देर पहले हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट को फोन कर मामले की सूचना दी थी। एआरएम ने तत्काल 112 को फोन कर सूचित किया।एचआर बहुगुणा रोडवेज कर्मचारी रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के कार्यकाल में कांग्रेस में शामिल हुए थे। लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के दौरान ही वह दर्जा राज्यमंत्री रहे थे। इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि पूरे मामले के हर पहलू पर जांच की जा रही है। परिजनों से भी गहराई से पूछताछ की जा रही है।