उत्तराखंड हरिद्वारmiscreants escaped after injuring policemen in Haridwar

उत्तराखंड: ये वॉन्टेड बदमाश कहीं भी दिखें तो तुरंत पुलिस को बताइए, सम्मान और ईनाम पाइए

बदमाशों के हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए एम्स रेफर करना पड़ा है।

haridwar badmash photo award: miscreants escaped after injuring policemen in Haridwar
Image: miscreants escaped after injuring policemen in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तराखंड में आम आदमी तो क्या, पुलिस भी सुरक्षित नहीं है।

miscreants escaped after injuring policemen in Haridwar

अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस पर भी हमला करने लगे हैं। हरिद्वार में एक ऐसी ही घटना हुई है। यहां चार बदमाशों ने अपने साथियों को पुलिस से छुड़ाने के लिए दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए एम्स रेफर करना पड़ा है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। आप भी इन बदमाशों को पहचानें और अगर उनके बारे में कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। चलिए पूरा मामला बताते हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात कोतवाली रानीपुर में दो चीता पुलिसकर्मी रात्रि गश्त पर थे। रात करीब 3 बजे पुलिसकर्मियों ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा।

ये भी पढ़ें:

तभी 4 बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। बदमाश अपने साथियों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने के लिए जानलेवा हमला करते रहे, उन्हें पीटते रहे। पुलिसकर्मियों के लहूलुहान होने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। बाद में घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में रानीपुर में धारा 307 समेत अन्य धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। हो सकता है इनमें से कोई बदमाश अभी आपके क्षेत्र में रह रहा हो, या फिर अगर आपको इनके बारे में कोई भी सूचना मिले तो पुलिस से संपर्क करें। पुलिस के आंख और कान बनिए, अपराध रोकने में सहयोग दीजिए। बदमाशों के बारे में जानकारी मिलने पर निम्न नंबरों पर सूचना दें। सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा।
सिटी कंट्रोल रूम- 9411112973
एसपी सिटी- 9411112768
सीओ सदर- 9411111954
SHO रानीपुर- 9411112830