उत्तराखंड चमोलीPolice reunites 40 separated people with family in Badrinath

बदरीनाथ की भारी भीड़ में खो गए 40 लोग, फरिश्ता बनकर आई उत्तराखंड पुलिस

उत्तराखण्ड पुलिस- बदरीनाथ धाम में भारी भीड़ में परिवार से बिछड़े 40 लोगों को पुलिस ने परिवार से मिलाया-

badrinath missing prople: Police reunites 40 separated people with family in Badrinath
Image: Police reunites 40 separated people with family in Badrinath (Source: Social Media)

चमोली: चारधाम यात्रा में पर्यटन पुलिस युद्ध स्तर पर काम कर रही है।

Police reunites people with family in Badrinath

अब तक पुलिस ने अपने परिवार से बिछड़े 40 लोगों को परिवार से मिलाया है। दरअसल बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान 40 लोग परिवार से बिछड़ गए थे। इन्हें पर्यटन पुलिस की मदद से परिजनों से मिलाया गया। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हैं। यात्रा मार्ग पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड, पीआरडी व पीएससी तैनात की गई है।चारधाम मार्गों पर एसडीआरएफ के जवान तैनात हैं। वहीं पर्यटन विभाग की ओर से चारों धामों की वहन क्षमता के अनुरूप ही ऑनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं। जिन यात्रियों ने यात्रा की टिकट बुक करा ली है और वे बिना पंजीकरण के ही दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आ चुके हैं पर्यटन विभाग व एसडीआरएफ के माध्यम से उनका तत्काल ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। आईएसबीटी ऋषिकेश में पर्यटन विभाग व एसडीआरएफ ने 26 मई को शाम पांच बजे तक कुल लगभग 846 ऑनलाइन पंजीकरण किए गए।