उत्तराखंड रुद्रप्रयागPM Modi is sad to see the mess in Kedarnath

केदारनाथ में फैल रही गंदगी से दुखी हैं PM मोदी, लोगों से की खास अपील

केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्री और स्थानीय लोग भी वातावरण को गंदा कर रहे हैं। इसे देखकर पीएम मोदी दुखी हैं।

pm modi sad jedarnath garbage: PM Modi is sad to see the mess in Kedarnath
Image: PM Modi is sad to see the mess in Kedarnath (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में आजकल श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। बाब के दर्शनों के लिए लोग आ रहे हैं और दर्शनों के बाद खुद को धन्य समझ रहे हैं। लेकिन उन लोगों का क्या? जो खुद को दर्शन करने के बाद धन्य तो समझ रहे हैं लेकिन बाब की नगरी को गंदा कर जा रहे हैं।

PM Modi is sad to see the mess in Kedarnath

जी हां केदारनाथ धाम में जगह जगह गंदगी दिख रहे है। ऐसे में प्रधानमंत्री ने मन की बात में चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों से अपील की है कि हमें तीर्थ स्थलों की गरिमा को बनाए रखने की जरूरत है। कुछ यात्रियों द्वारा केदारनाथ में गंदगी फैलाई जा रही है, जिससे प्रधानमंत्री मोदी बेहद दुखी हैं। उन्‍होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस संबंध में अपनी बात रखी है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम पवित्र यात्रा में जाएं और वहां गंदगी का ढेर हो..ऐसा ठीक नहीं है। उन्होंने काह कि सुचिता, साफ-सफाई, एक पवित्र वातावरण को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। उसे जरूर बनाए रखें। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जहां श्रद्धा है, वहां सृजन और सकारात्मकता भी है। ऐसे में उन्होंने सभी से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।