उत्तराखंड पिथौरागढ़Pithoragarh Diksha Joshi secures 19th rank in UPSC exam

उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने UPSC EXAM में पाई सफलता, देशभर में 19वीं रैंक

पिथौरागढ़ की Dr. Deeksha Joshi ने UPSC EXAM में ऑल इंडिया स्तर पर 19 वीं रैंक हासिल करके देवभूमि का मान बढ़ाया है।

deeksha joshi pithoragarh upsc 19 rank: Pithoragarh Diksha Joshi secures 19th rank in UPSC exam
Image: Pithoragarh Diksha Joshi secures 19th rank in UPSC exam (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ की डॉ दीक्षा जोशी ने UPSC EXAM में ऑल इंडिया स्तर पर 19 वीं रैंक हासिल करके देवभूमि का मान बढ़ाया है।

Pithoragarh Diksha Joshi got 19th rank in UPSC exam

डॉ. दीक्षा BJP प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी हैं। दीक्षा हिमालयन अस्पताल से MBBS कर चुकी हैं। दीक्षा की इस उपलब्धि से उनके परिवार सहित पूरे पिथौरागढ़ जिले में खुशी की लहर है। दीक्षा के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। दीक्षा जोशी पिथौरागढ़ जिले की पहली महिला IAS है, जिसने पूरे देश में 19 वीं रैंक हासिल की है। दीक्षा जोशी ने तीसरी बार में UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दीक्षा की इस उपलब्धि से उसके परिवार में खुशी की लहर है। दीक्षा जोशी की UPSC में 19वी रैंक आने पर उनके माता-पिता ने गर्व महसूस करते हुए इसे पूरे ज़िले और उत्तराखंड के लिए खुशी की बात बताया है। दीक्षा ने प्राथमिक शिक्षा पिथौरागढ़ से हासिल की है। उन्होंने वेल्हम गर्ल्स कॉलेज देहरादून से इंटर की परीक्षा पास की। जिसके बाद दीक्षा ने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट से एमबीबीएस की पढ़ाई की। दीक्षा का कहना है कि एमबीबीएस के बाद दून अस्पताल में इंटर्नशिप के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि प्रशासनिक सेवा में जाकर हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है। तब जाकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। सबसे बड़ी बात यह है कि दीक्षा ने बिना किसी कोचिंग के ही खुद से तैयारी कर यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दीक्षा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही गुरु अनुपम जैन को दिया है।