उत्तराखंड देहरादून10 trains canceled in Uttarakhand till June 5

उत्तराखंड में रेल यात्री कृपया ध्यान दें, 5 जून तक रद्द रहेंगी 10 ट्रेन

एक से पांच जून तक मुरादाबाद सहारनपुर के बीच पुलों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिस कारण से रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

uttarakhand train cancel 5 june : 10 trains canceled in Uttarakhand till June 5
Image: 10 trains canceled in Uttarakhand till June 5 (Source: Social Media)

देहरादून: मुरादाबाद और सहारनपुर के बीच रेलवे पुलों की मरम्मत के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके चलते एक से लेकर पांच जून तक 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

10 trains canceled in Uttarakhand till June 5

ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे के मुताबिक, सहारनपुर और मुरादाबाद के बीच रेल ट्रैक पर बुंदकी और नगीना स्टेशन के आसपास कई पुलों की मरम्मत की जाएगी। जिसके चलते एक से पांच जून तक मेगा ब्लॉक रहेगा। प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली 14229 ट्रेन एक, दो, पांच और छह जून को रद्द रहेगी। वहीं वापसी में 14230 योगनगरी से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन एक जून, देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली 12091 व 12092 एक्सप्रेस एक और पांच जून को रद्द रहेगी। जबकि प्रयागराज से सहारनपुर 14511 एक्सप्रेस ट्रेन दो और छह जून को रद्द रहेगी। चंदौसी से हरिद्वार 04359 ट्रेन दो एवं छह जून को रद्द रहेगी। वापसी में हरिद्वार चंदौसी 04360 डाउन भी एक व पांच जून को रद्द रहेगी। सहारनपुर से प्रयागराज 14512 भी एक एवं पांच जून को नहीं चलेगी। मुरादाबाद-सहारनपुर बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04301 एवं 04302 ट्रेन का संचालन एक व पांच जून को निरस्त रहेगा।