उत्तराखंड चमोलीUttarakhand in top three states in terms of rain

इस बार बारिश के मामले में टॉप थ्री राज्यों में उत्तराखंड, कई राज्यों को पीछे छोड़ा

इस साल मई में हिमालयी राज्यों में मेघालय और मणिपुर के बाद सबसे ज्यादा बदरा उत्तराखंड में बरसे। यही वजह रही कि इस बार राज्य में पिछले सालों के मुकाबले कम गर्मी पड़ी।

Uttarakhand Weather News 2 june: Uttarakhand in top three states in terms of rain
Image: Uttarakhand in top three states in terms of rain (Source: Social Media)

चमोली: इस साल मानसून से पहले हिमालयी राज्यों में खूब बारिश हुई।

Uttarakhand in top three states in terms of rain

बारिश के मामले में उत्तराखंड ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है। हिमालयी राज्यों में मेघालय और मणिपुर के बाद सबसे ज्यादा बदरा उत्तराखंड में बरसे। इसका नतीजा ये रहा कि राज्य में इस साल मई में पिछले सालों की अपेक्षा कम गर्मी पड़ी। वर्षा के दिनों की संख्या भी अधिक रही। पर्वतीय क्षेत्रों में नियमित अंतराल पर हुई बारिश से नमी बढ़ने, ठंडी हवा चलने से तापमान में ज्यादा तेजी नहीं रही। मई में उत्तराखंड में 97.6 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 49 प्रतिशत अधिक है। मेघालय में सामान्य से 123 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई, जो कि हिमालयी राज्यों में सर्वाधिक है। दूसरे नंबर पर मणिपुर रहा, यहां मई का प्री-मानसून सामान्य से 51 प्रतिशत अधिक बरसा। यह उत्तराखंड से महज दो प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग की मानें तो भले ही मई में खूब बारिश हुई हो, लेकिन 7 जून तक ज्यादातर जगहों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इससे तापमान में इजाफा होगा। दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा है, जो कि 15 से 20 जून के बीच उत्तराखंड पहुंच सकता है।