उत्तराखंड चम्पावतChampawat Bypoll Result Counting Update 6 Round

उत्तराखंड: ऐतिहासिक जीत की ओर CM धामी..देखिए चंपावत उपचुनाव का लेटेस्ट रिजल्ट

चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की साख दांव पर लगी है। पहले राउंड के नतीजे आ गए हैं। आप भी पढ़िए Champawat Bypoll Result Counting Update

champawat by election result : Champawat Bypoll Result Counting Update 6 Round
Image: Champawat Bypoll Result Counting Update 6 Round (Source: Social Media)

चम्पावत: चंपावत उपचुनाव में रुझान आने शुरू हो गए हैं।

Champawat Bypoll Result Counting Update

बूथों की ईवीएम से काउंटिंग का काम लगभग पूरा होने जा रहा है। उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा नया इतिहास रचने जा रही है। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव मैदान में है जो पहले राउंड से ही बंपर वोटों से आगे चल रहे है। पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी मुख्यमंत्री धामी को 3856 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 164 वोट मिले। दूसरे राउंड में धामी को 7435 जबकि गहतोड़ी को 312 और तीसरे राउंड में धामी को 10617 तथा गहतोड़ी को 417 मत मिले। चौथे राउंड में धामी को 13215 और गहतोड़ी को 492 मत मिले है। पांचवें चरण में धामी को 17904 तथा गहतोड़ी को 804 मत मिले। छठे राउंड में धामी को 22284 तथा गहतोड़ी को 193 मत मिले। जिसके बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। भाजपा के लोग उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत का दावा कर रहे हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

रुझानों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह नजर आ रहा है।उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में शुरू हुई। आपको बता दें कि चंपावत विधानसभा सीट के लिए 31 मई को हुए मतदान में कुल 64 फीसद के अधिक मतदान हुआ था। यानी कुल 61,576 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी समेत कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। आपको बता दें कि 31 मई को 151 पोलिंग बूथों पर वोट पड़े थे। चंपावत विधानसभा क्षेत्र में हैं कुल 96213 वोटर्स हैं। इनमें पुरुष वोटर 50,171 और महिला वोटर 46042 हैं। इस बार चंपावत में कुल 64 प्रतिशत मतदान हुआ है। 61,576 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। Champawat Bypoll Result Counting Update पढ़ते रहें