उत्तराखंड टिहरी गढ़वालPraveen Singh of Garhwal Rifles martyred in Shopian

नमन: वीरगति को प्राप्त हुआ गढ़वाल राइफल का वीर सपूत, शोपियां में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद

जवान प्रवीन सिंह टिहरी जिले के पांडोली गांव के रहने वाले थे। इन दिनों उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में थी।

garhwal rifle shaheed praveen singh: Praveen Singh of Garhwal Rifles martyred in Shopian
Image: Praveen Singh of Garhwal Rifles martyred in Shopian (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड एक बार फिर शोक में डूबा है। यहां के एक और जांबाज ने गौरवशाली सैन्य परंपरा का निर्वहन करते हुए देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

Praveen Singh of Garhwal Rifles martyred

जवान प्रवीन सिंह दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए। इस घटना की सूचना मिलने के बाद से जवान के परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। समूचा गांव शोक में डूबा है। जवान प्रवीन सिंह टिहरी जिले के पांडोली गांव के रहने वाले थे। इन दिनों उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में थी। यहां शोपियां में दुश्मनों से लोहा लेते हुए जवान प्रवीन सिंह शहीद हो गए। जवान के शहीद होने की सूचना उनके परिजनों को आज ही मिली है, तब से घर में मातम पसरा है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जवान प्रवीन सिंह की शहादत पर शोक प्रकट किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जवान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में मां भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त पांडोली गांव, टिहरी जिले के वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शौर्यपूर्ण शहादत को मेरा नमन। जवान प्रवीन के सर्वोच्च बलिदान ने सैन्यधाम उत्तराखंड की माटी को गौरवान्वित किया है। ये कृतज्ञ राष्ट्र आपका सदैव ऋणी रहेगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी घटना पर दुख जताया है, उन्होंने जवान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। दुख की इस घड़ी में राज्य समीक्षा परिवार जवान के शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।