उत्तराखंड उधमसिंह नगरDeath of a 2-year-old child in Udham Singh Nagar

उत्तराखंड: 2 साल के बच्चे के गले में फंसा चने का दाना, कुछ ही मिनट में हुई मौत

बीते दिनों ऐसी ही एक घटना बागेश्वर में भी हुई थी। यहां इमली खाते वक्त इमली की गुठली 8 साल की मासूम के गले में फंस गई थी। घटना में बच्ची की मौत हो गई थी।

udham singh nagar kid death: Death of a 2-year-old child in Udham Singh Nagar
Image: Death of a 2-year-old child in Udham Singh Nagar (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: ऊधमसिंहनगर में एक दुखद हादसे में दो साल के मासूम की जान चली गई।

Death of a 2-year-old child in Udham Singh Nagar

बच्चा घर में चने खा रहा था। तभी गले में चना फंसने से उसकी मौत हो गई। घटना मोहल्ला नई बस्ती डेरिया की है। यहां रहने वाले मेहराज ने अपनी बेटी नरगिस की शादी काशीपुर के मोहल्ला अल्लीखां निवासी नदीम से की है। नरगिस कुछ दिन पहले अपने दो साल के बेटे हम्माद के साथ मायके आई हुई थी। बेटी और पोते के घर आने से पूरा परिवार खुश था। रविवार रात को परिजन घर में चने खा रहे थे। इस बीच हम्माद ने भी चना उठाकर खा लिया, लेकिन चना हम्माद की सांस नली में फंस गया। हम्माद खांसकर उसे बाहर निकालने की कोशिश करता रहा। परिजनों ने भी उसके गले से चना निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इस बीच बच्चा बेहोश हो गया। रोते-बिलखते परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चा बच नहीं सका। ईएमओ डॉ. नरेश ने बताया कि सांस न ले पाने की वजह से बच्चे की मौत हो गई। हम्माद की मौत से दो परिवारों में कोहराम मचा है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि बीते दिनों ऐसी ही एक घटना बागेश्वर में भी हुई थी। यहां इमली खाते वक्त इमली की गुठली 8 साल की मासूम के गले में फंस गई थी। घटना में बच्ची की मौत हो गई थी