पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित एक बड़ा अपडेट आया है।
Uttarakhand Police Recruitment 2022 Physical Test Date
बता दें कि सभी जिलों में इन दिनों पुलिस भर्ती परीक्षा के तहत फिजिकल टेस्ट चल रहे हैं। कई जिलों में कुछ कारणों की वजह से परीक्षा को मई माह में स्थगित कर दिया गया था और आयोग ने परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। आयोग द्वारा की गई स्थगित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जी हां, आदेश में यह साफ लिखा गया है कि वर्तमान में पुलिस आरक्षी व अन्य रिक्त पदों पर चयन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 9 जून को टिहरी गढ़वाल के भर्ती केंद्र में शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 10 जून को भी टिहरी गढ़वाल में हीं भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि पहले यह परीक्षाएं 23 और 24 मई को होनी थीं। मगर बरसात के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें:
वहीं 17 और 18 जून को पौड़ी गढ़वाल के भर्ती केंद्र में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले यह भर्ती परीक्षाएं 23 और 24 मई को होनी थीं। मगर बरसात की वजह से इन भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। वहीं चंपावत में 10 जून और 11 जून को भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। हरिद्वार में भर्ती केंद्र पुलिस लाइन रोशनाबाद में 16 एवं 17 जून को भर्ती परीक्षा का आयोजन होना तय हुआ है। 19 एवं 20 जून को भी हरिद्वार के भर्ती केंद्र वाहिनी पीएसी में भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। 21 एवं 22 जून को हरिद्वार के एटीसी केंद्र में भर्ती परीक्षा का आयोजन होना तय हुआ है। आयोग द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि पूर्व निर्धारित तिथियों में शारीरिक दक्षता परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि पूर्व निर्धारित तिथियों में शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु जो उनको प्रवेश पत्र जारी किए हैं वह उसी प्रवेश पत्र को लेकर संबंधित परीक्षा केंद्र पर संशोधित तिथियों पर उपस्थित होंगे।