उत्तराखंड देहरादूनDehradun Graphic Era student Shivi Agarwal selected in Microsoft

देहरादून ग्राफिक एरा की छात्रा शिवी का माइक्रोसॉफ्ट में चयन...सालाना सैलरी 50.17 लाख

Dehradun Graphic Era की student Shivi Agarwal का प्लेसमेंट 50.17 लाख रुपए के पैकेज के साथ Microsoft में चयन हो गया है।

Graphic Era Shivi Agarwal Microsoft: Dehradun Graphic Era student Shivi Agarwal selected in Microsoft
Image: Dehradun Graphic Era student Shivi Agarwal selected in Microsoft (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के होनहार युवा अपने हुनर से देश दुनिया में नाम रोशन कर रहे है।

Graphic Era student Shivi Agarwal selected in Microsoft

इसी कड़ी में एक छात्रा का नाम है शिवी अग्रवाल। ग्राफिक एरा की शिवी अग्रवाल का प्लेसमेंट माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में हुआ है। उनका सालान पैकेज 50.17 लाख रुपये है। कॉलेज और उनके परिजनों में शिवी की इस उपलब्धि से खुशी की लहर है। शिवी ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून में कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रही हैं। ये उनकी मेहनत का नतीजा है कि शिवी को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बड़े पैकेज के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आपको बता दें कि प्लेसमेंट के दौरान कई जटिल परीक्षा और इंटरव्यू होते हैं। जिसके बाद ही एक नौकरी के लिए प्लेसमेंट होता है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने शिवी को 50.17 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है। शिवी के पिता विकास अग्रवाल व्यवसायी हैं। इससे पहले इंटर्नशिप के लिए भी शिवी का चयन अमेज़न में हुआ था। आपको यहां ये भी बता दें कि इससे पहले ग्राफिक एरा के ही छात्र दीपक सिंह रौतेला को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 40.37 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर अपनी टीम में शामिल किया था। बागेश्वर के रहने वाले दीपक सिंह रौतेला ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं। वो 2017-21 बैच के छात्र हैं। उनके पिता भारतीय सेना में काम कर चुके हैं।