उत्तराखंड देहरादूनHotel Booking in Mussoorie Homestay Booking Full

मसूरी जाने वाले ध्यान दें: होटल-होम स्टे फुल हैं, रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए लगी लंबी लंबी लाइनें

वीकेंड में पर्यटकों से गुलजार रही पहाड़ों की रानी मसूरी, अधिक भीड़ होने की वजह से लोगों को खाना खाने के लिए भी करना पड़ा घंटों का इंतजार

mussoorie hotel booking full: Hotel Booking in Mussoorie Homestay Booking Full
Image: Hotel Booking in Mussoorie Homestay Booking Full (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटक गर्मी से बचने के लिए मसूरी की तरफ रुख कर रहे हैं जिस वजह से बीता शनिवार और आज रविवार दोनों दिन पर्यटकों की वजह से मसूरी पूरी तरह से पैक हो चुकी है।

Hotel Booking in Mussoorie Full

मसूरी में वीकेंड के चलते दिल्ली और आसपास के राज्यों से लोग भारी मात्रा में परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आ रखे हैं। इस वजह से मसूरी में खाने तक की जगह नहीं मिल रही है। वीकेंड के चलते शनिवार और रविवार को मसूरी पूरी तरह पर्यटकों से फुल हो गई है। रेस्टोरेंट्स और ढाबों में खाना खाने के लिए लोगों को एक डेढ़ घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है। उसके बाद जाकर उनको बैठने की जगह मिल पा रही है। बता दें कि शनिवार सुबह 8 बजे से ही मसूरी पूरी तरह पर्यटकों से फुल हो गई थी। शहर के लगभग सभी होटल और गेस्ट हाउस पूरी तरह से बुक हो रखे हैं और यही हाल धनोल्टी इत्यादि जगहों का भी है। शनिवार सुबह 8 बजे से ही केम्पटी रोड तक जाम लगना शुरू हो गया और यह स्थिति रात के 11 बजे तक बनी रही। सड़क पर वाहन रेंगते हुए चल रहे थे

ये भी पढ़ें:

सबसे अधिक बुरा हाल लाइब्रेरी चौक का रहा। यहां पर कैंप की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर एक बार में एक तरफ से वाहन आ जा सकते हैं जिस वजह से यहां पर बस या ट्रक आने से जाम लगना शुरू हो जाता है। कल पुलिस को यातायात सुचारू रखने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। कल पूरे दिन मोतीलाल नेहरू मार्ग, लाइब्रेरी चौक से अंबेडकर चौक, माल रोड, घंटाघर इत्यादि जगहों पर दिन भर वाहन रेंगते हुए चलते रहे। माल रोड पर शाम ढलने के बाद जबरदस्त भीड़ लगना शुरू हो गई और यह भीड़ रात के 12 बजे तक बनी रही। हालात कुछ ऐसे हो गए थे कि लोगों को रेस्टोरेंट और ढाबों में खाना खाने के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। वहीं शाम के बाद मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों को होटल मिलने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। कल मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ की वजह से केंपटी फॉल, मसूरी झील, माल रोड इत्यादि पर्यटकों से गुलजार रहे।