उत्तराखंड देहरादूनKnow the special points of Uttarakhand Budget 2022

उत्तराखंड: अगले 1 साल 65,571.49 करोड़ रुपये खर्च करेगी धामी सरकार, 21 कामों पर है फोकस

धामी सरकार ने पेश किया 65 हजार करोड़ का बजट, महिलाओं और युवाओं पर किया फोकस, पढ़िए बजट से जुड़ीं ये खास बातें

uttarakhand budget 2022: Know the special points of Uttarakhand Budget 2022
Image: Know the special points of Uttarakhand Budget 2022 (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के दूसरे सत्र का आरंभ बीते मंगलवार से शुरू हुआ।

Uttarakhand Budget 2022

सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्ताव पेश किया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में 65 हजार करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 65,571.49 करोड़ का बजट सदन पटल पर रखा। इस बार बजट की खास बात यह है कि इस बजट में महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने वित्तीय वर्ष के लिए करीब 63 हजार करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। वहीं विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने नई शुरुआत करते हुए महिला विधायकों, अधिकारियों एवं महिला मीडियाकर्मियों की सुविधा को देखते हुए विधानसभा भवन में महिलाओं के लिए विशेष कक्ष का शुभारंभ किया। दरअसल विधानसभा अध्यक्ष बनते ही रितु खंडूरी ने विधानसभा परिसर में महिला विधायक, अधिकारियों एवं महिला मीडियाकर्मियों के लिए एक विशेष कक्ष बनाए जाने की प्राथमिकता के आधार पर इच्छा जाहिर की थी। जिस पर आज विशेष कक्ष का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया। चलिए अब आपको बजट से जुड़ीं खास बातें बताते हैं। बजट में तमाम बातों पर फोकस किया गया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

uttarakhand budget 2022 all points


1- सरकारी विभागों में नवपरिवर्तन पर सरकार ने फोकस किया है।
2- कृषि क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर कार्य।
3- बेहतर कनेक्टिविटी बनाने पर कार्य करेगी सरकार।
4- ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर कार्य करेगी धामी सरकार
5- पूंजीगत परियोजनाओं का शुभारंभ
6- 1 हजार 930 करोड़ की योजना से होगा टिहरी झील का विकास जिससे पर्यटन बढ़ेगा
7-1 हजार 750 की लागत से देहरादून से मसूरी परियोजना की भारत सरकार से स्वीकृति मिली।
8- चाय विकास योजना के लिए 18.4 करोड़ का प्रावधान।
9-चाय बागानों को टी टूरिज्म के लिए तैयार किया जाएगा जिससे आर्थिकी मजबूत होगी।
10-1 हजार 750 की लागत से देहरादून से मसूरी परियोजना की भारत सरकार से स्वीकृति।
11- 2 हजार 812 करोड़ की अर्बन योजना की स्वीकृति।
12- स्वच्छ पेयजल के लिए जायका के माध्यम से 1 हजार 600 करोड़ की योजना।
13- 14 हजार 387 करोड़ की वाह्य सहायतित योजना की सौगात केंद्र ने दी है।
14-बागवानी विकास योजना के लिए 17 करोड़
14-मेरी गांव मेरी सड़क के तहत प्रत्येक विकासखंड में दो सड़क निर्माण के लिए 13.48 करोड़ की धनराशि।
15-अटल उत्कर्ष विद्यालय योजना के लिए 12.28 करोड़।
16- देहरादून में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थान सीपेट की स्थापना के लिए 10 करोड़।
17-मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तीकरण योजना के लिए तहत 7.00 करोड़।
18-मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 20 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
19-सामुदायिक फिटनेस उपकरण (ओपन जिम) के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 करोड़ का प्रावधान किया गया।
20-गौसदनों की स्थापना के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 15 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
21- मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 17 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है।