उत्तराखंड रुद्रप्रयागUttarakhand Weather Report 16 June

उत्तराखंड के 4 जिलों में आज और कल होगी मूसलाधार बारिश, तेज हवाओं से सावधान रहें

आज और कल देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ ही कई स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। पढ़िए Uttarakhand Weather Report 16 June

Uttarakhand Weather News 16 june: Uttarakhand Weather Report 16 June
Image: Uttarakhand Weather Report 16 June (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: गर्मी से बेहाल लोगों के लिए बीता दिन बड़ी राहत लाया।

Uttarakhand Weather Report 16 June

बुधवार देर शाम देहरादून समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। इससे आमजन को गर्मी और उमस से खासी राहत मिली है। देहरादून में बारिश का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इस दौरान कई जगह जलभराव हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज और कल मौसम कैसा रहेगा, ये भी जान लें। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज और कल देहरादून-नैनीताल समेत कई जिलों में भारी वर्षा का अनुमान जताया है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। देहरादून समेत प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल किया हुआ था। बुधवार दोपहर तक देहरादून में मौसम शुष्क रहा, हालांकि शाम होते होते आसमान में बादल नजर आने लगे

ये भी पढ़ें:

थोड़ी देर बाद बारिश शुरू हो गई। चारधाम में बारिश के बाद मौसम सर्द हो गया है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की खबर है। मसूरी में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया है। पर्यटकों ने सुहाने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। आज और कल देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ ही कई स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ से मुश्किलें बढ़ेंगी। खराब मौसम को लेकर उत्तराखंड पुलिस पहले ही अलर्ट जारी कर चुकी है। पुलिस ने पर्यटकों से खराब मौसम में यात्रा टालने की अपील की है। बारिश के दौरान भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में खराब मौसम में जितना संभव हो यात्रा को टाल दें, सुरक्षित जगहों पर रहें।