उत्तराखंड देहरादूनAction on those spreading rumors of running out of petrol in Dehradun

देहरादून में पेट्रोल खत्म: अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, 6 सोशल मीडिया अकाउंट चिह्नित

देहरादून में पेट्रोल किल्लत की अफवाह फैलाने वाले कई सोशल मीडिया अकाउंट किए चिन्हित, डीएम ने दी सख्त एक्शन की कार्रवाई

dehradun petrol empty rumor: Action on those spreading rumors of running out of petrol in Dehradun
Image: Action on those spreading rumors of running out of petrol in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में पिछले दिनों पेट्रोल किल्लत को लेकर जमकर अफवाहें फैली थीं।

Action on those spreading rumors in Dehradun

ऐसे अफवाह फैलाने वालों पर दून के डीएम ने सख्त रूख अपनाया है। डीएम के आदेश पर अफवाह फैलाने वाले 6 सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित किया गया है। इन सोशल मीडिया अकाउंट पर जिला पूर्ति अधिकारी को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले दिनों पेट्रोल की किल्लत की अफवाह के बाद पेट्रोल पंपो पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। अफवाह फैली थी कि देहरादून में पेट्रोल की किल्लत होने वाली है जिसके बाद देहरादून में पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी लाईन लगनी शुरू हो गईं।इस पर जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने देहरादून जिले में पेट्रोल किल्लत को लेकर सोशल मीडिया पर 13 जून को फैलाई गई अफवाह पर सख्त रूख अपनाया है। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि, पेट्रोल किल्लत को लेकर जिन लोगों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाई है, उनको चिन्हित करते हुए मुकदमा दर्ज करें। साथ ही भविष्य में अगर कोई इस प्रकार के अफवाह फैलाता है तो ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।