उत्तराखंड ऋषिकेशRishikesh rafting worker Beaten up Mumbai tourist

ऋषिकेश में राफ्टिंग कर्मी ने मुंबई से आए टूरिस्ट का सिर फोड़ा, 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज

एक राफ्ट कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने चारधाम यात्रा पर आये एक तीर्थ यात्री से मारपीट की. पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

rishikesh rafting booking: Rishikesh rafting worker Beaten up Mumbai tourist
Image: Rishikesh rafting worker Beaten up Mumbai tourist (Source: Social Media)

ऋषिकेश: उत्तराखंड में अतिथियों को भगवान का दर्जा दिया जाता है मगर यहां पर अतिथि देवो भव: की परंपरा को एक बार फिर कुछ राफ्टिंग कर्मचारियों ने शर्मसार कर दिया है।

Rishikesh rafting worker Beaten up Mumbai tourist

योगनगरी ऋषिकेश में जानकारी मिल रही है कि राफ्ट ले चले जाते वक्त चारधाम दर्शन को आए एक तीर्थयात्री को कर्मचारियों से हल्का सा धक्का लगा। यात्री ने सिर्फ ध्यान से चलने के कहा, तो इस पर कर्मचारी भड़क गये और हाथापाई पर उतर आए। उन्होंने पिटाई करते हुए यात्री का सिर फोड़ दिया। वहीं, सरेआम हुई इस घटना में मुनिकीरेती पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक नामजद समेत 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

थानाध्यक्ष रितेश शाह के मुताबिक, यह घटना आस्थापथ की बताई जा रही है। राफ्ट कर्मचारियों ने खारास्रोत में एक राफ्टिंग कंपनी के दफ्तर के बाहर मुंबई निवासी केतन रावल निवासी अंधेरी, मुंबई को घेरकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पहले गाली-गलौज की और इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की। पीड़ित केतन की शिकायत पर अरुण और 15 अज्ञात लोगों के आईपीसी की धारा 147, 323, 504 व 506 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी अरुण फरार चल रहा है और उसकी तलाश के साथ ही अज्ञातों की पहचान के प्रयास जारी हैं। दावा किया गया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।