उत्तराखंड देहरादूनAgniveer Recruitment 2022 in Uttarakhand All Detail

उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, जल्दी करें आवेदन..पढ़िए पूरी डिटेल

अग्निपथ भर्ती योजना विरोध के बीच सेना भर्ती का बना शेड्यूल, जानिए अग्निवीरों के रैली का शेड्यूल

uttarakhand agniveer bharti 2022: Agniveer Recruitment 2022 in Uttarakhand All Detail
Image: Agniveer Recruitment 2022 in Uttarakhand All Detail (Source: Social Media)

देहरादून: देशभर में अग्निपथ भर्ती योजना के भारी विरोध के बीच अग्निवीरों के लिए भर्ती रैली आयोजित होने वाली है।

Agniveer Recruitment 2022 in Uttarakhand

जल्द ही इंडियन आर्मी में भी अग्निवीर योद्धाओं की भर्ती शुरू हो जाएगी। इसके लिए थल सेना की ओर से अग्निवीर भर्ती रैली की तिथियां जारी कर दी गई हैं। उत्तराखंड में भर्ती कब शुरू होगी, ये जानकारी हासिल करने के लिए राज्य समीक्षा के साथ जुड़े रहें। अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ‌‌ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर भर्ती की जाएगी। भारतीय सेना में पहले चरण में 25000 अग्निवीरों की भर्ती होगी। कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली 19 से 31 अगस्त, 2022 के बीच होगी। यहां चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों के युवा भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। इसी तरह रानीखेत में 20 से 31 अगस्त के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी। जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले कवर होंगे। पिथौरागढ़, चंपावत में 5 से 12 सितंबर के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी। जिसमें पिथौरागढ़, चंपावत के युवा दमखम दिखाएंगे।अल्मोड़ा के रानीखेत में अगस्त में अग्निवीर भर्ती होगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

अभ्यर्थियों के लिए स्टॉल लगा दिए जाएंगे। अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। रैली को लेकर मंगलवार को अल्मोड़ा कलक्ट्रेट में डीएम वंदना की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में डायरेक्टर रिक्रूटमेंट आदित्य मिश्रा ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रशासन से सहयोग मांगा। वहीं डीएम ने आदेश दिया है कि भर्ती के दौरान खाद्य सामग्री की आपूर्ति बनी रहे। क्षेत्र में धर्मशालाओं एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की जाए। बैठक में सीओ विमल प्रसाद आदि अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि भर्ती में पुरुष और महिला दोनों को ही सेना में सेवा देने का अवसर मिलेगा। इस भर्ती का हिस्सा बनने के लिए साढ़े 17 साल से से 21 साल तक के युवा योग्य माने जाएंगे। सेना के नियमों और शर्तों के अनुसार 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा भर्ती का हिस्सा बन सकते हैं। भारतीय सेना की अग्निपथ योजना के अनुसार 17 से 21 वर्षीय युवाओं को सेना में भर्ती का मौका दिया जाएगा और इसके लिए उन्हें 2 महीने से लेकर 6 महीने तक की ट्रेनिंग दी जाएगी।