उत्तराखंड अल्मोड़ाAlive Farmer shown dead 5 years ago in Ranikhet

उत्तराखंड में घोर लापरवाही, जिंदा आदमी का 5 साल पहले बना दिया डेथ सर्टिफिकेट

गजब हो गया, रानीखेत में जीवित किसान को पांच वर्ष पूर्व ही दिखा दिया गया मृत..पढ़िए पूरी खबर

uttarakhand alive man death certificate: Alive Farmer shown dead 5 years ago in Ranikhet
Image: Alive Farmer shown dead 5 years ago in Ranikhet (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: रानीखेत के टूनाकोट गांव में विभागीय लापरवाही का बड़ा कारनामा सामने आया है।

Alive Farmer shown dead 5 years ago in Ranikhet

गांव के एक किसान को परिवार रजिस्टर में पांच वर्ष पूर्व ही मृत दर्शा दिया गया है। रानीखेत के समीपवर्ती टूनाकोट गांव में जीवित किसान को मृत दर्शाए जाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। इसी के साथ विभागीय कार्यप्रणाली की पोलपट्टी भी खुल गई है। स्थानीय लोगों ने इसे बड़ी लापरवाही करार देते हुए संबंधित अधिकारी और विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

दरअसल गांव के काश्तकार हरवंश सिंह को महत्वपूर्ण समझे जाने वाले परिवार रजिस्टर में पांच वर्ष पूर्व ही मृत दर्शा दिया गया है। हरवंश सिंह ने किसी जरूरी काम के लिए ग्राम विकास कार्यालय से परिवार रजिस्टर देखने के लिए आवेदन किया तो उन्हें मृत दिखाए जाने पर हरवंश के होश उड़ गए। परिवार रजिस्टर में उन्हें वर्ष 2017 में ही मृत दर्शा दिया गया है। उनकी जन्मतिथि में भी गड़बड़ी सामने आई है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही को गंभीर करार दिया है वहीं ग्राम विकास अधिकारी नीता राणा के अनुसार किसान से संसोधन के लिए आवेदन मांगा जा रहा है। जल्द ही परिवार रजिस्टर को दुरुस्त किया जाएगा।