उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand weather rain orange alert news 10 july

आज देहरादून समेत 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अगले 3 दिन तक झमाझम बरसेंगे बादल

मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल पर्वतीय जिलों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी। प्रदेश में 13 जुलाई तक बारिश के दौर चलते रहेंगे। पढ़िए Uttarakhand Weather News 10 July

Uttarakhand Weather News 10 july: uttarakhand weather rain orange alert news 10 july
Image: uttarakhand weather rain orange alert news 10 july (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

uttarakhand weather orange alert news 10 july

पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल पर्वतीय जिलों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी। प्रदेश में 13 जुलाई तक बारिश के दौर चलते रहेंगे। रविवार को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली व बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 13 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 11 व 12 को भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार के साथ अनेक स्थानों व मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 13 को पर्वतीय क्षेत्रों के लिए फिर से यलो अलर्ट रहेगा। 13 के बाद बारिश में मामूली कमी आने की संभावना है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

भारी बारिश के चलते तापमान में भी कमी आई है। देहरादून में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से दो अधिक था। जबकि शनिवार को को दून का अधिकतम तापमान सिर्फ 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री कम था। बीते दिन देहरादून में 38 एमएम बारिश हुई। उधर, खराब मौसम के चलते चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है। रविवार सुबह बदरीनाथ हाईवे भारी बारिश से खचड़ा नाला में बंद हो गया। जिस कारण करीब 4000 यात्री जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और 2500 यात्री बदरीनाथ में रोके गए हैं। पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर गिरने से तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 225 सड़कें बंद हो गई। इनमें से मात्र 46 सड़कों को ही खोला जा सका। दो दिन से हो रही बारिश के चलते कई गाड़-गदेरे उफान पर आ गए हैं। नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। मौसम की हर अपडेट के लिए Uttarakhand Weather News पढ़ते रहें।