उत्तराखंड टिहरी गढ़वालTransfer of 50 IAS PCS officers in Uttarakhand

उत्तराखंड की नौकरशाही में बंपर फेरबदल, टिहरी और बागेश्वर जिले को मिले नए डीएम

पांच सीडीओ, दो डीएम समेत सचिवालय से लेकर निदेशालय तक के कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आगे पढ़िए किस अफसर को क्या जिम्मेदारी मिली।

tehri bageshwar new dm: Transfer of 50 IAS PCS officers in Uttarakhand
Image: Transfer of 50 IAS PCS officers in Uttarakhand (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिन पहले नौकरशाही में फेरबदल के संकेत दिए थे।

Transfer of 50 IAS PCS officers in Uttarakhand

इसी कड़ी में अब प्रदेश के 50 आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। दो जिलों के डीएम भी बदल दिए गए। टिहरी जिले की जिम्मेदारी अब सौरभ गहरवार को दी गई है, जबकि रीना जोशी को बागेश्वर का डीएम बनाया गया है। इस तरह पांच सीडीओ, दो डीएम समेत सचिवालय से लेकर निदेशालय तक के कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। किसे क्या जिम्मेदारी मिली है, ये भी बताते हैं।

Uttarakhand IAS transfer July 9

पर्यटन देख रहे दिलीप जावलकर को वित्त की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह सचिन कुर्वे को पर्यटन जैसा अहम विभाग दिया गया है। डीएम देहरादून आर राजेश कुमार से स्मार्ट सिटी सीईओ और डीएम यूएसनगर युगल किशोर पंत से एमडी तराई बीज विकास निगम का चार्ज हटा दिया गया है। बीवीआरसी पुरूषोत्तम को ग्राम्य विकास दिया गया है। जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष को अब अपर सचिव पेयजल और निदेशक पंचायतीराज की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव सोनिका को स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया है। अपर सचिव नितिन भदौरिया से आबकारी आयुक्त सहित सभी जिम्मेदारियां वापस लेकर उन्हें पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी बागेश्वर विनीत कुमार को अपर सचिव लोनिवि और वन बनाया गया है। अपर सचिव रोहित मीणा को वित्त की जिम्मेदारी दी गई है। चार सीडीओ भी बदले गए हैं। सीडीओ टिहरी नमामी बंसल को अपर सचिव तकनीकी शिक्षा, डिप्टी कलेक्टर प्रतीक जैन को सीडीओ हरिद्वार, विशाल मिश्रा को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ ही सीडीओ यूएसनगर भी बनाया गया है। सीडीओ देहरादून नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand PCS transfer July 9

22 पीसीएस अफसरों के भी तबादले हुए हैं। झरना कमठान को सीडीओ देहरादून बनाया गया है। चंद्र सिंह धर्मशक्तू को प्रबंध निदेशक बहुउद्देश्यीय वित्त विकास निगम, प्रशांत कुमार आर्य को अपर सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया। उदय सिंह राज से अपर सचिव ग्राम्य विकास हटाया गया है। आशीष भटगाई को अपर सचिव कृषि, प्रकाश चंद्र दुमका को सचिव उत्तराखंड भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड, बीएस चलाल को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमांऊ, बीएल फिरमाल को निदेशक दुग्ध विकास, संजय कुमार को निदेशक समाज कल्याण, मोहन सिंह बर्निया को सचिव रेरा, बंशीधर तिवारी को एमडी जीएमवीएन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अतर सिंह को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव खनन, ओमकार सिंह को अपर सचिव गोपन एवं पंचायती राज का जिम्मा दिया गया है। इनके अलावा हरवीर सिंह, दीप्ति सिंह, जीवन सिंह नग्नयाल, गिरीश चंद्र गुणवंत और राहुल कुमार गोयल जैसे अफसरों की जिम्मेदारी में भी बदलाव हुआ है।