उत्तराखंड नैनीतालPathway crack near Nainital bus stand

नैनीताल के लिए खतरे का सिग्नल, कभी भी झील में समा सकती है ये सड़क

नैनीताल के मल्लीताल में एतिहासिक बैंड स्टेंड के समीप बड़े हिस्से में दरारें पड़ी हैं। यह कभी भी झील में गिर सकता है।

nainital pathway crack: Pathway crack near Nainital bus stand
Image: Pathway crack near Nainital bus stand (Source: Social Media)

नैनीताल: नैनीताल के माल रोड से लेकर झील के आसपास रैलिंग जगह-जगह से टूटी हैं।

Pathway crack near Nainital bus stand

अब मल्लीताल बैंड स्टेंड के समीप पाथवे तथा रैलिंग में पड़ी दरार लगातार चौड़ी हो रही है। इस स्थान पर तेज बारिश में कभी भी भूस्खलन पाथवे को तोड़ते हुए झील में समा सकता है। यहां नगरपालिका व सिंचाई विभाग ने बेरीकेडिंग लगाकर आवाजाही तो रोक दी है लेकिन भूस्खलन के खतरे को कम करने के लिए कोई प्रयास अब तक नहीं किए हैं। बता दें कि लाखों की लागत से इस पाथवे को तैयार किया गया था। अब यहां चौड़ी होती व बढ़ती दरारों ने बड़ा खतरा पैदा कर दिया है। वहीं शहर की अपर माल रोड में एतिहासिक सेंट फ्रांसिस चर्च की सुरक्षा दीवार का हिस्सा ध्वस्त हो गया। जिससे पूरी दीवार के साथ ही चर्च को भी खतरा पैदा हो गया है। इस चर्च का हाल ही में एडीबी के पर्यटन प्रोजेक्ट के तहत लाखों की लागत से सुंदरीकरण किया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार बारिश में यह दीवार का एक हिस्सा टूटा है।