देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। जगह-जगह भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर आ गए हैं।
Two girls drowned in drain in Dehradun
इस बीच देहरादून से एक दुखद खबर सामने आ रही है। देहरादून के आमवाला में पानी के तेज बहाव में दो बच्चियां बह गई। जी हां यह खबर देहरादून में तरला आमवाला रायपुर की है। यहां एसडीआरएफ को दो बच्चियों के नाले के तेज बहाव में बह जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। जो दो बच्चियां नाले के तेज बहाव में बह गई, उनके नाम 8 साल की रचना और 7 साल की खुशी है। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के प्रभारी रवि चौहान का कहना है कि नाले में पानी का बहाव बहुत तेज है। टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरी बच्ची की तलाश लगातार जारी है। हमारी आप से अपील है कि बरसात के इस मौसम में अपने बच्चों को नदी या नालों के आसपास जाने ना दें।