उत्तराखंड टिहरी गढ़वालSwati Negi of Tehri Garhwal became Flying Officer in Air Force

गढ़वाल: 23 साल की स्वाति नेगी को ढेरों बधाई, इंडियन एयर फोर्स में बनी फ्लाइंग अफसर

23 वर्ष की स्वाति नेगी बनेंगी फ्लाईंग अफसर, इंडियन एयर फोर्स में फ्लाईंग अफसर के पद पर हुआ चयन

swati negi tehri garhwal air force : Swati Negi of Tehri Garhwal became Flying Officer in Air Force
Image: Swati Negi of Tehri Garhwal became Flying Officer in Air Force (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: पहाड़ की बेटियां किसी से कम नहीं हैं, यह वे लगातार दुनिया को साबित कर रही हैं।

Swati Negi of Tehri became Flying Officer

हर कदम पर वे यह साबित करती हैं कि कितनी ही मुश्किल जंग क्यों न हो, वे हार नहीं मानेंगी। आज हम आपका परिचय एक ऐसी ही होनहार बेटी से कराने जा रहे हैं जिन्होंने सपना देखा, उसको पूरा करने की ओर लगातार प्रयास किया और सफलता प्राप्त की। हम बात कर रहे हैं टिहरी की होनहार और मेहनती बच्ची स्वाति नेगी की जिनका चयन इंडियन एयर फोर्स में फ्लाईंग अफसर के पद पर हुआ है। उनकी सफलता से उनके घर एवं परिवार में खुशी का माहौल छा गया है और उनके प्रियजनों के पास शुभकामनाओं का तांता लग रखा है। स्वाति मूल रूप से चंबा ब्लॉक के जड़धार गांव की रहने वाली हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

महज 23 वर्ष की स्वाति इंडियन एयर फोर्स में फ्लाईंग अफसर के लिए चुनी गई हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा देहरादून में स्थित दून पब्लिक स्कूल में हुई है। 12वीं की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने बनास्थली विद्यापीठ राजस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया। स्वाती के पिता सोभन सिंह नेगी ने बताया कि स्वाती दो साल से एक राष्ट्रीय कंपनी में काम करने के साथ ही सेना से जुड़ने की तैयारी भी कर रही थीं। एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के लिए उसने काफी मेहनत की। स्वाती के पिता टीएचडीसी ऋषिकेश में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मां रजनी नेगी गृहणी हैं। और दादा बचन सिंह नेगी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं।