उत्तराखंड चमोलीBadrinath Yatra Canceled due to landslide in Chamoli district

उत्तराखंड चार धाम जाने वाले लोग ध्यान दें: बदरीनाथ का प्लान कैंसल कर दें, यात्रा पर लगा ब्रेक

बदरीनाथ हाईवे बैनाकुली, रड़ांग बैंड, लामबगड़ नाला और खचड़ा नाले में बंद है, जिससे बदरीनाथ यात्रा फिलहाल थम गई है।

badrinath highway land slide weather update: Badrinath Yatra Canceled due to landslide in Chamoli district
Image: Badrinath Yatra Canceled due to landslide in Chamoli district (Source: Social Media)

चमोली: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार जारी बारिश से चारधाम यात्रा में खलल पड़ रहा है।

Badrinath Yatra Canceled due to landslide

यात्रा मार्गों पर आवाजाही जोखिमभरी बनी हुई है। बदरीनाथ हाईवे बैनाकुली, रड़ांग बैंड, लामबगड़ नाला और खचड़ा नाले में बंद है, जिससे बदरीनाथ यात्रा फिलहाल थम गई है। रुद्रप्रयाग में भी बारिश मुश्किलें बढ़ा रही है, हालांकि यहां केदारनाथ यात्रा फिलहाल जारी है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे सहित जिले के प्रमुख मोटर मार्गो पर भी यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। उत्तरकाशी के बड़कोट में जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर श्रद्धालु दूसरे दिन भी जोखिम भरी आवाजाही करने को मजबूर रहे। भारी बारिश से यमुनोत्री पैदल मार्ग का छह किमी हिस्सा मलबा, बोल्डर आने से प्रभावित है। बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कई जगह नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। श्रीनगर, रुद्रप्रयाग और कर्णप्रयाग में अलकनंदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

ये भी पढ़ें:

वहीं टिहरी बांध की झील का जलस्तर आरएल 770.45 मीटर पहुंच गया है। झील से 185 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। टिहरी में भारी बारिश के बाद बाल गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी के पास पहुंच गया है। भीमगोडा बैराज पर फिलहाल गंगा 292 के पास बह रही है, जबकि 293 गंगा का चेतावनी स्तर है। यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी गंगा के जलस्तर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ने पर जिला प्रशासन ने भी बाढ़ चौकियों और एसडीआरएफ टीम को अलर्ट मोड पर रखा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगर बारिश ऐसे ही जारी रही तो शाम तक गंगा का जलस्तर और बढ़ सकता है। उधर, रुद्रप्रयाग और चमोली जैसे जिलों में आज तड़के बारिश हुई। कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए हैं। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ है।