उत्तराखंड पिथौरागढ़Bike rider narrowly saved from landslide in Pithoragarh

जाको राखे साईंयां: उत्तराखंड में सिर्फ 1 सेकंड के अंतर से बची बाइक सवार की जान..देखिए वीडियो

घटना के वक्त एक बाइक सवार मौके से गुजर रहा था, जिसकी जान बाल-बाल बची। वीडियो तड़कोट के समीप स्थित रिहायशी इलाके का बताया जा रहा है। देखिए वीडियो (वीडियो साभार- उत्तरा न्यूज)

pithoragarh dharchula landslide bike video: Bike rider narrowly saved from landslide in Pithoragarh
Image: Bike rider narrowly saved from landslide in Pithoragarh (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: मानसूनी बारिश उत्तराखंड में कहर ढा रही है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से भूस्खलन की ऐसी-ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जिन्हें देखकर किसी का भी कलेजा कांप उठे।

Bike rider narrowly saved from landslide in Pithoragarh

एक ऐसी ही तस्वीर पिथौरागढ़ के धारचूला से आई है। जहां पहाड़ टूटकर सड़क पर जा गिरा। घटना के वक्त एक बाइक सवार मौके से गुजर रहा था, जिसकी जान बाल-बाल बची। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखकर आप खुद समझ सकते हैं कि हादसा कितना भयावह हो सकता था, लेकिन शुक्र है कि हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। वीडियो तड़कोट के समीप स्थित रिहायशी इलाके का बताया जा रहा है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

इन दिनों चमोली से लेकर पिथौरागढ़ तक बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। जगह-जगह हादसे हो रहे हैं। भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद हैं। गांवों में जरूरत का सामान नहीं पहुंच रहा। सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़ में भी धारचूला, टनकपुर, तवाघाट और तिब्बत बॉर्डर को जोड़ने वाले इलाकों में कई जगह भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। उधर मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। प्रदेश में अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। आप भी सावधान रहें। खराब मौसम में पर्वतीय इलाकों का सफर करने से बचें। सुरक्षित जगहों पर रहें। देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें: