देहरादून: उत्तराखंड में बारिश की शक्ल में बरस रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
Heavy rains in Mussoorie Kempty Falls flood
कहीं नदियां-गदेरे उफान पर हैं तो कहीं पहाड़ टूटकर सड़कों पर गिर रहे हैं। जगह-जगह हुए हादसों में अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच एक डराने वाला वीडियो पहाड़ों की रानी मसूरी से आया है। यहां रविवार को मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कैंपटी फॉल में उफान आ गया। पानी का बहाव अचानक तेज हुआ तो मौके पर मौजूद पर्यटक बुरी तरह घबरा गए। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। आसपास हड़कंप मच गया, हर कोई बस किसी तरह वहां से बच निकलना चाहता था। झरने का जलस्तर बढ़ने की सूचना पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल कैंपटी फॉल में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। आगे देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें:
साथ ही मुख्य झरने के इर्द-गिर्द के दुकानदारों को भी वहां से हटा लिया गया। कैंपटी पुलिस ने बताया कि रविवार शाम के समय अचानक कैंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि देर शाम को वहां जलस्तर सामान्य हो गया था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देख आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर समय रहते लोगों को वहां से न निकाला जाता, तो कितनी बड़ी अनहोनी हो सकती थी। लगातार जारी बारिश से इन दिनों नदियों-गदेरों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। राज्य समीक्षा आप सबसे अपील करता है कि इन दिनों नदियों-झरनों से जितना संभव हो दूर रहें। नदी में नहाते वक्त बरती गई जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। देखिए वीडियो (साभार-दैनिक जागरण)